कौशांबी: मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव में होली मनाने को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में गोली चलने के मामले में बृहस्पतिवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में 26 वर्षीय एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि फायरिंग की घटना में 9 आरोपियों को मोहम्मदपुर पइंसा थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी एक पंप हाउस के अंदर छिपे हुए थे. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, काली मंदिर के सामने बुधवार को पूर्व ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश मिश्रा और वर्तमान ग्राम प्रधान राजकरण तिवारी के बीच होली पर बज रहे एक गाने को लेकर झड़प हो गई थी. इसके बाद चंद्र प्रकाश गुट ने फायरिंग कर दी, जिसमें 26 वर्षीय विजय तिवारी घायल हो गए. गोली विजय कुमार के गर्दन में लगी थी, जिससे वह मौके पर गिर गए. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच जमीन विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढें-Young Man Shot In Kaushambi : पुरानी रंजिश में खूनी होली, युवक को मारी गोली
(एजेंसी)