ETV Bharat / state

मृत गोवंश को नदी में फेंकने से पहले नगर पंचायत कर्मियों को गोरक्षकों ने पकड़ा

यूपी के कौशांबी में गोवंशों की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि गोवंशों की मौत पर नगर पंचायत पर्दा डालने की कोशिश कर रहा था.

etv bharat
मृत गोवंश
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 4:49 PM IST

कौशांबी: नगर पंचायत द्वारा गोवंश के शव को नगर पंचायत से 5 किलोमीटर दूर नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद और गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. डायल-112 पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

मामले की जानकारी देते गोरक्षा दल के कार्यकर्ता.

गोरक्षा दल के सदस्यों ने नगर पंचायत के इस हरकत की सूचना फोन पर डीएम को दी. संवेदनहीनता की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने गोवंशों के पोस्टमार्टम कराने की बात कही है.

गोरक्षक दल ने दी सूचना
मामला मंझनपुर नगर पंचायत स्थित गोशाला का है. गोशाला में एक गोवंश की मौत हो गई थी. आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन ने घटना को छुपाने के लिए रात होने तक मृत गोवंश को गोशाला में ही रखा. रात में चोरी छुपे नगर पंचायत के ट्रैक्टर में रखकर मंझनपुर से 5 किलोमीटर दूर गांव कोर्रो के पास स्थित नदी में फेंकने गए थे. तभी किसी ने इसकी सूचना गोरक्षक दल को दे दी.

नगर पंचायत के ट्रैक्टर से बरामद हुआ गाय का शव
गोरक्षा दलों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. ट्रैक्टर चालक को गोवंश के शव के साथ पकड़ लिया. इस पूरे मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई. गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गोवंश को पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है और ठंड से बचाने के भी कोई उपाय नहीं किए गए, इस कारण से गोवंशों की मौतें हो रही हैं.

नगर पंचायत पर आरोप
आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन संवेदनहीनता करते हुए गोवंशों के शव को नदी में फेंककर पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था. डायल 112 के सिपाही सुनील उपाध्याय के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रैक्टर में गोवंश के शव को नदी में फेंकने जा रहे हैं.

कौशांबी: नगर पंचायत द्वारा गोवंश के शव को नगर पंचायत से 5 किलोमीटर दूर नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद और गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. डायल-112 पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

मामले की जानकारी देते गोरक्षा दल के कार्यकर्ता.

गोरक्षा दल के सदस्यों ने नगर पंचायत के इस हरकत की सूचना फोन पर डीएम को दी. संवेदनहीनता की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने गोवंशों के पोस्टमार्टम कराने की बात कही है.

गोरक्षक दल ने दी सूचना
मामला मंझनपुर नगर पंचायत स्थित गोशाला का है. गोशाला में एक गोवंश की मौत हो गई थी. आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन ने घटना को छुपाने के लिए रात होने तक मृत गोवंश को गोशाला में ही रखा. रात में चोरी छुपे नगर पंचायत के ट्रैक्टर में रखकर मंझनपुर से 5 किलोमीटर दूर गांव कोर्रो के पास स्थित नदी में फेंकने गए थे. तभी किसी ने इसकी सूचना गोरक्षक दल को दे दी.

नगर पंचायत के ट्रैक्टर से बरामद हुआ गाय का शव
गोरक्षा दलों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. ट्रैक्टर चालक को गोवंश के शव के साथ पकड़ लिया. इस पूरे मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई. गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गोवंश को पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है और ठंड से बचाने के भी कोई उपाय नहीं किए गए, इस कारण से गोवंशों की मौतें हो रही हैं.

नगर पंचायत पर आरोप
आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन संवेदनहीनता करते हुए गोवंशों के शव को नदी में फेंककर पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था. डायल 112 के सिपाही सुनील उपाध्याय के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रैक्टर में गोवंश के शव को नदी में फेंकने जा रहे हैं.

Intro:कौशांबी जिले में नगर पंचायत द्वारा एक-एक कर मर रही गोवंश की मौत पर पर्दा डालने के लिए गोवंश के शव को नगर पंचायत से 5 किलोमीटर दूर नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची काल 112 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने में बंद कर दिया। नगर पंचायत के इस हरकत की सूचना गौ रक्षा दल के लोगों ने फोन द्वारा डीएम को दिया। गोवंश के साथ इस प्रकार की संवेदनहीनता के मामला की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बिना कैमरे के सामने आए प्रशासन ने डॉक्टर को भेज कर पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कह रहे हैं।


Body:मामला मंझनपुर नगर पंचायत स्थित गौशाला का है। जहाँ गौशाला में एक गाय की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि गाय की मौत दोपहर में हुई थी। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन ने गाय की मौत को छुपाने के लिए रात होने तक गाय का शव गौशाला में छुपा के रखा। रात में चोरी छुपे नगर पंचायत के टैक्टर में रख कर नगर पंचायत मंझनपुर से 5 किलोमीटर दूर कोर्रो गांव के पास स्थित नदी में फेंकने गए हुए थे। तभी किसी ने इसकी सूचना गौ रक्षक दल को दे दी। मौके पर पहुंचे दलों ने ट्रैक्टर चालक को गाय के शव के साथ पकड़ लिया। इस पूरे मामले की सूचना काल 112 पुलिस को दी गई। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गोवंश को पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है तथा ठंड से बचने की भी कोई उपाय नहीं किए गए। जिसके कारण गाय की मौतें हो रही हैं और नगर पंचायत प्रशासन संवेदनहीनता दिखाते हुए गायों के शव को नदी में फेंका कर पूरे मामले को दबाने का प्रयास करता है।

बाइट-- रूपेश शर्मा सदस्य गौ रक्षा दल कौशाम्बी।

बाइट-- बच्ची लाल कर्मचारी नगर पंचायत मंझनपुर


Conclusion:कॉल 112 पुलिस के सिपाही सुनील उपाध्याय के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रैक्टर में गाय के शौक को लादकर नदी में फेंकने जा रहे हैं। उन्हें कुछ कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया है जिसकी सूचना में वह मौके में पहुंचे हैं।

बाइट-- सुनील उपाध्याय सिपाही काल 112 कौशाम्बी


गायों के शव को इस तरह संवेदनहीनता दिखाए जाने के मामले में जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिला प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.