कौशाम्बीः जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में मां के पास सो रही एक डेढ़ माह की मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. इसके बाद शव घर की छत पर ही पानी की टंकी से बरामद हुआ. घटना की सूचना पर पहुंची. पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.
मासूम के परिजन दिनेश पाल ने बताया कि उसकी बहन सविता रविवार रात को खाना खाने के बाद अपनी ढेड़ माह की मासूम बेटी को लेकर सो गई. इस दौरान रात में करीब 1 बजे जब सविता को आंख खुली, तो बेटी गायब थी. उसने घर मे खोजबीन किया. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. सविता ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जग गए और उन्होंने मासूम को आसपास खोजा. लेकिन कोई खबर नहीं लगी. मामले की सूचना पुलिस को दिया गया.
काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह को मासूम को घर की छत में रखे पानी की टंकी में बरामद हुई. आनन-फानन में लेकर उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. दिनेश ने बताया कि उसकी बहन की शादी अकिल थाना क्षेत्र के रहने वाले अविनाश पाल से हुई थी. जो दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं. शादी के चौदह साल बाद आईवीएफ के जरिये दोनों को एक बेटी हुई. इस दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डिलेवरी के बाद 25 दिन तक उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती रखा गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर सविता पाल मायके में रह रही थी.
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि...
रविवार रात में 2 बजे करीब पिपरी पुलिस को सूचना मिली कि डेढ़ माह की एक मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है. मासूम की गायब होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू किया. इस दौरान पानी की टंकी से मासूम को बरामद किया गया. जहां उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Woman Constable Death: शादी से 2 दिन पहले महिला कांस्टेबल की मौत, बाथरूम में मिला हल्दी लगा शव