कौशांबी: सराय अकिल थाना क्षेत्र में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.
दरअसल, मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र का है. करारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी पड़ोसी गांव सिलाई की क्लास गई हुई थी. क्लास के बाद किशोरी ने फोन द्वारा अपने प्रेमी को बुलाया और उसके साथ बाइक से सराय अकिल थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर जाकर बातचीत कर रही थी. किशोरी का आरोप है कि बातचीत के दौरान किशोरी के मना करने के बावजूद प्रेमी द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था.
इसी दौरान अचानक तीन युवक आ गए. तीनों युवकों ने किशोरी व उसके प्रेमी को जमकर पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दो युवकों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया. युवकों ने वारदात को अंजाम देकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए. युवकों के चंगुल से छूटी किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई. किशोरी के साथ सराय अकिल थाने पहुंचे परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.