ETV Bharat / state

राज्यमंत्री गिरीश यादव बोले, अखिलेश का महंगाई का मुद्दा खोखला, किसी चुनाव में नहीं चला - विकास कार्यों की समीक्षा

कौशांबी में एक दिवसीय दौरे पर आए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव (Sports and Youth Welfare Minister Girish Chandra Yadav) ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

ETV BHARAT
कौशांबी अपने एक दिवसीय दौरे पर आए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सम्राट उदयन सभागार की बैठक
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:23 PM IST

कौशांबीः प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव (Sports and Youth Welfare Minister Girish Chandra Yadav) एक दिवसीय भ्रमण पर कौशांबी पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने सम्राट उदयन सभागार (Samrat Udayan Auditorium) में जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. कहा उनका महंगाई का मुद्दा खोखला साबित हुआ है. हर चुनाव में जनता ने नकार दिया.


राज्यमंत्री का यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस के बीच पहुंचाने की बात कही. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, ईमानदारी पूर्वक एवं प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाए. केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से बिना भेदभाव के गरीबों को लाभान्वित किया जाए.

कौशांबी अपने एक दिवसीय दौरे पर आए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव अखिलेश यादव पर बोला हमला

राज्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल, सीएचसी (CHC) पीएचसी (PHC) तथा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए. इसके अलावा कार्यालय आने वाले लोगों से सम्मानपूर्वक संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए.


यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष

इस दौरान खेल मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)के महंगाई के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के पास अब कुछ बचा नहीं है. वह हमेशा महंगाई के मुद्दे की बात करते रहते हैं. वह 2014 में भी महंगाई पर चिल्ला रहे थे. 2017 में भी वह कह रहे थे कि केंद्र ने यह कर दिया, केंद्र ने वह कर दिया. फिर 2019 में भी वही बात कह रहे थे लेकिन जनता बीजेपी के साथ खड़ी हो गई है. 2022 में तो वह खुद को मुख्यमंत्री बताने लगे थे लेकिन जनता ने बीजेपी का साथ दिया. खेल मंत्री ने कहा की जनता बीजेपी के साथ खड़ी है. योगी और मोदी की सरकार जनता के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है.


यह भी पढ़ें-विपक्षी पार्टियों पर भाजपा हमलावर, एक दिन में तीन ब्रीफिंग

कौशांबीः प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव (Sports and Youth Welfare Minister Girish Chandra Yadav) एक दिवसीय भ्रमण पर कौशांबी पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने सम्राट उदयन सभागार (Samrat Udayan Auditorium) में जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. कहा उनका महंगाई का मुद्दा खोखला साबित हुआ है. हर चुनाव में जनता ने नकार दिया.


राज्यमंत्री का यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस के बीच पहुंचाने की बात कही. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, ईमानदारी पूर्वक एवं प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाए. केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से बिना भेदभाव के गरीबों को लाभान्वित किया जाए.

कौशांबी अपने एक दिवसीय दौरे पर आए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव अखिलेश यादव पर बोला हमला

राज्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल, सीएचसी (CHC) पीएचसी (PHC) तथा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए. इसके अलावा कार्यालय आने वाले लोगों से सम्मानपूर्वक संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए.


यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष

इस दौरान खेल मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)के महंगाई के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के पास अब कुछ बचा नहीं है. वह हमेशा महंगाई के मुद्दे की बात करते रहते हैं. वह 2014 में भी महंगाई पर चिल्ला रहे थे. 2017 में भी वह कह रहे थे कि केंद्र ने यह कर दिया, केंद्र ने वह कर दिया. फिर 2019 में भी वही बात कह रहे थे लेकिन जनता बीजेपी के साथ खड़ी हो गई है. 2022 में तो वह खुद को मुख्यमंत्री बताने लगे थे लेकिन जनता ने बीजेपी का साथ दिया. खेल मंत्री ने कहा की जनता बीजेपी के साथ खड़ी है. योगी और मोदी की सरकार जनता के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है.


यह भी पढ़ें-विपक्षी पार्टियों पर भाजपा हमलावर, एक दिन में तीन ब्रीफिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.