कौशांबी: जिले में आज हरियाणा और लुधियाना के मजदूरों को लेकर रोजवेज की बसें पहुंची. सभी मजदूरों को कौशांबी मुख्यालय के तहसील ले आकर तीन ग्रुप में बांटकर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेजा दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों को क्वारंटाइन पीरियड में सेंटर से बाहन न निकलने की सख्त चेतावनी दी गई है.
14 दिनों के लिए किए गए क्वरंटाइन
मंझनपुर तहसील में सभी मजदूरों को तहसीलों के अनुसार तीन ग्रुपों में बांटा गया. इन तीनों ग्रुप में बांटे गए मजदूरों को सिराथू चायल और मंझनपुर तहसील में बने क्वरंटाइन सेंटर भेजा गया है. जहां सभी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किए गए. साथ ही मजदूरों को इस बात की चेतावनी दी गई है कि वह क्वारंटाइन पीरियड में कहीं भी घूमते पाए गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
स्कूलों में भी क्वारन्टाइन की व्यवस्था
कोविड-19 को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर कौशांबी जिला प्रशासन द्वारा जिले में कई क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें एक साथ करीब 10 हजार मजदूर क्वारंटाइन किए जा सकते हैं. विभिन्न प्रदेशों से आने वाले मजदूरों को लेकर जिला प्रशासन विभिन्न स्कूलों में भी क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था कर रही है.