कौशांबी: घटना मंझनपुर कोतवाली के देवखरपुर गांव की है. जहां 10 दिन पहले पानी की विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष द्वारा वृद्ध को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. गुरुवार की देर रात वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला-
- हाफिज अली के घर के पास एक तालाब है जो गर्मी की वजह से सूख गया था.
- निजाम ने मोहल्ले वालों से चंदा लेकर तालाब में पानी भरवाया.
- चंदा नहीं देने पर हाफिज अली ने इमाम अली को जानवरों को पानी पिलाने से मना कर दिया.
- इमाम अली चोरी छुपे जानवरों को पानी पिला रहा था.
- हाफिज अली की बेटी ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
- पानी के विवाद में हुई मारपीट पर हाफिज अली के सिर पर गंभीर चोटें आई.
- हालत गंभीर होने पर हाफिज को जिला अस्पताल से प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया .
- गुरुवार की देर रात घायल हाफिज अली की इलाज के दौरान मौत हो गई.
- नाराज परिजनों ने शव को मंझनपुर चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया.
- जाम की सूचना पर विधायक मंझनपुर लाल बहादुर व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता मौके पर पहुंचे.
- पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए और जाम हटाया.
मंझनपुर थाना क्षेत्र के देवखरपुर में दो पक्षों में पानी को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले पर घायल हाफिज अली की ओर से अभियोग पंजीकृत है. घायल व्यक्ति की कल प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई है. परिजनों ने शव को लेकर मंझनपुर चौराहे पर जाम लगाया था. पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कर दिया गया है. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
-सचिदानंद पाठक, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर