कौशाम्बी: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को एक कमरे में बंद कर दिया गया था. पुलिस को बुलाने के बाद जब दरवाजा खोला गया तो प्रेमी युगल का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
- किशोरी का पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम संबंध था.
- बीती रात लड़की के परिजन धान की मड़ाई करने खेत चले गए.
- तब प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा.
- प्रेमी को प्रेमिका के घर घुसते हुए पड़ोस के एक शख्स ने देख लिया.
- उसने घर के बाहर के दरवाजे की कुंडी चढ़ा दी.
- पड़ोसी शख्स ने मामले की सूचना लड़की के परिजनों को दी.
- मौके पर पहुंचे प्रेमिका घरवालों ने बाहर से ही प्रेमी युगल को फटकार लगाई.
- घर के अंदर मौजूद प्रेमी युगल परिजनों की डांट फटकार सुनकर क्षुब्ध होकर फांसी के फंदे में लटक गए.
- परिजन जब तक दरवाजा तोड़कर अंदर घुस जाते तब तक दोनों की मौत हो गई थी.
- परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.