कौशांबी: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सोमवार को कौशांबी पहुंचे. उन्होंने सिराथू ब्लॉक के कादीपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत की. इस दौरान स्कूल के बच्चों की पानी के कंटेनर उठाते तस्वीर सामने आई है.
- उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कादीपुर पहुंचकर 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत की.
- उन्होंने लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया.
- प्रभारी मंत्री ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी और प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
- स्कूली बच्चों को कॉपी-किताब और जूता-मोजा देते हुए अभिभावकों से स्कूल भेजने पर जोर दिया.
- इस दौरान उनके ही विद्यालय के कर्मचारी बच्चों से पानी के कंटेनर उठवाते दिखाई दिए.
- बच्चों से 20 लीटर के पानी के कंटेनर उठवाकर लोगों को पानी पिलाया जा रहा था.
- वहीं इस मामले को प्रभारी मंत्री ने सेवा भाव से किया गया काम बताया.
बच्चों से पानी के कंटेनर उठाने के बारे में विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि इसमें कौन हैरानी वाली बात हो गई. बच्चे हैं सेवा कर रहे हैं. उनमें सेवा करने का भाव उत्पन्न हो रहा है. हमारी देश की संस्कृति है 'अतिथि देवो भव:'. इसके बाद सफाई देते हुए कहा कि यहां किसी बच्चे को पानी पिलाने के लिए नहीं रखा गया है.
बच्चों के पानी पीने की व्यवस्था विद्यालय के अंदर की गई थी. बाहर टैंकर आम जनमानस और अभिभावकों के लिए खड़ा कराया गया था. बच्चों के पानी ढोने का मामला संज्ञान में नहीं आया है. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी टीचर दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-अरविंद कुमार पटेल, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी