ETV Bharat / state

21 साल बाद केशव प्रसाद मौर्य ने अपने घर मनाई दीपावली, वृद्धों और अनाथ बच्चों को बांटी मिठाइयां - कौशांबी में केशव प्रसाद मौर्य

21 साल बाद दीपावली मनाने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को कौशांबी (Keshav Prasad Maurya reached Kaushambi) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अनाथ बच्चों और वृद्धा आश्रम के लोगों से मिलें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 7:27 PM IST

कौशांबी: दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya reached Kaushambi) दीपावली मनाने के लिए अपने गृह जनपद कौशांबी पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान वह सबसे पहले कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों से मिले और उन्हें मिठाई दी. इसके बाद वह वृद्धा आश्रम पहुंचे और वहां मौजूद वृद्धों को मिठाइयां देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.

कौशांबी में अनाथ बच्चों और वृद्धों से मिलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 21 साल बाद अपने गृह जनपद में दीपावली मनाने पहुंचे, जहां वह सबसे पहले सायरा स्थित माता शीतला अतिथि गृह पहुंचे और वहां मौजूद कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों को मिठाइयां बांटी और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन भी बच्चों के मां-बाप की कोरोना काल के दौरान मौत हो गई है. उनके भविष्य की जिम्मेदारी सरकार ने लिया है, इसलिए उनके हर सुविधा का ख्याल रखा जाए.

अनाथ बच्चों से मिलने के बाद वह सीधा ओसा स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने वहां मौजूद वृद्ध को माला पहनाया और मिठाई दी. जिस समय डिप्टी सीएम वृद्ध का हालचाल जान रहे थे, उस समय वृद्धा आश्रम में रहने वाले बेरौचा गांव के पंचम ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं. बेटे अक्सर उनके साथ मारपीट किया करते थे, जिसके कारण वह वृद्ध आश्रम में आकर रहने लगे. यह बात सुनकर डिप्टी सीएम भावुक हो उठे और उन्होंने डीएम सुजीत कुमार को पंचम लाल के बेटे पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार की दीपावली वह अपने परिवार के साथ मनाने आए हुए है. इस दीपावली को यादगार बनाने के लिए वह वृद्ध आश्रम, अनाथ बच्चों और अन्य लोगों से मिले. 21 साल बाद अपने गृह जनपद में दीपावली मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 14 साल वह संगठन मंत्री के रूप में कार्यकर्ताओं के बीच दीपावली मनाते रहे हैं. वहीं 7 साल से राजनैतिक जिम्मेदारियों के चलते वह परिवार के बीच दीपावली पर नहीं पहुंच पा रहे थे. इस बार 21 साल बाद अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: 21 वर्ष बाद मां के साथ दिवाली मनाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कौशांबी: दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya reached Kaushambi) दीपावली मनाने के लिए अपने गृह जनपद कौशांबी पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान वह सबसे पहले कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों से मिले और उन्हें मिठाई दी. इसके बाद वह वृद्धा आश्रम पहुंचे और वहां मौजूद वृद्धों को मिठाइयां देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.

कौशांबी में अनाथ बच्चों और वृद्धों से मिलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 21 साल बाद अपने गृह जनपद में दीपावली मनाने पहुंचे, जहां वह सबसे पहले सायरा स्थित माता शीतला अतिथि गृह पहुंचे और वहां मौजूद कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों को मिठाइयां बांटी और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन भी बच्चों के मां-बाप की कोरोना काल के दौरान मौत हो गई है. उनके भविष्य की जिम्मेदारी सरकार ने लिया है, इसलिए उनके हर सुविधा का ख्याल रखा जाए.

अनाथ बच्चों से मिलने के बाद वह सीधा ओसा स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने वहां मौजूद वृद्ध को माला पहनाया और मिठाई दी. जिस समय डिप्टी सीएम वृद्ध का हालचाल जान रहे थे, उस समय वृद्धा आश्रम में रहने वाले बेरौचा गांव के पंचम ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं. बेटे अक्सर उनके साथ मारपीट किया करते थे, जिसके कारण वह वृद्ध आश्रम में आकर रहने लगे. यह बात सुनकर डिप्टी सीएम भावुक हो उठे और उन्होंने डीएम सुजीत कुमार को पंचम लाल के बेटे पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार की दीपावली वह अपने परिवार के साथ मनाने आए हुए है. इस दीपावली को यादगार बनाने के लिए वह वृद्ध आश्रम, अनाथ बच्चों और अन्य लोगों से मिले. 21 साल बाद अपने गृह जनपद में दीपावली मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 14 साल वह संगठन मंत्री के रूप में कार्यकर्ताओं के बीच दीपावली मनाते रहे हैं. वहीं 7 साल से राजनैतिक जिम्मेदारियों के चलते वह परिवार के बीच दीपावली पर नहीं पहुंच पा रहे थे. इस बार 21 साल बाद अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: 21 वर्ष बाद मां के साथ दिवाली मनाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.