कौशांबी: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होनी थी. सुबह अचानक जिला प्रशासन द्वारा चुनाव स्थगित की सूचना मिलने पर प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्यों में हड़कंप मच गया. प्रत्याशी मधु वाचस्पति अपने कई सदस्यों के साथ सुबह 11 बजे ही डीएम मनीष वर्मा के ऑफिस उनसे मिलने पहुंच गई.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा -
- कौशांबी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को उपचुनाव होना था.
- अध्यक्ष पद प्रत्याशी मधु वाचस्पति को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव को स्थगित करने की सूचना मिली.
- अचानक उपचुनाव स्थगति करने की सूचना मिलने पर प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्यों में हड़कंप मच गया.
- जिलाधिकारी कौशांबी को भाजपा सांसद और तीनों विधायकों ने एक वीडियो दिया था.
- वीडियो के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी मधु वाचस्पति पर सदस्यों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया है.
- इस पूरे मामले में जिला प्रशासन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
- चुनाव स्थगित होने की सूचना पर प्रत्याशी मधु वाचस्पति सदस्यों के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंची.
- पुलिस द्वारा उन्हें रोकने पर सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
- बाद में उन्हें सदस्यों के साथ डीएम से मिलने जाने दिया गया.
चुनाव स्थगित करने का कारण न तो उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा और न ही किसी अन्य अधिकारी द्वारा बताया गया है. पूरी तरह से साजिश के तहत चुनाव स्थगित करा दिया गया है. किसी अधिकारी द्वारा चुनाव स्थगित का कारण कुछ बताया नहीं जा रहा है.
-मधु वाचस्पति, निर्दलीय प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद, कौशांबी