कौशांबी : कोरोना संकट में पहले से ही किसान काफी नुकसान झेल रहे हैं. वहीं अब पाकिस्तान से आए टिड्डियों का दल किसानों के लिए नई समस्या बन गया है. टिड्डियों का एक विशाल झुंड बृहस्पतिवार को पड़ोसी जनपद प्रयागराज में पहुंचा. जिसके बाद कौशांबी प्रशासन के साथ-साथ किसानों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिला प्रशासन लगातार टिड्डियों के दल के रुख पर नजर बनाए हुए है.
अब जिले के किसान इसके बचाव के उपाय के बारे में जानकारी के लिए परेशान हैं. किसानों की मानें तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह टिड्डियों के दल से अपने खेतों को कैसे बचाएं. जिसके कारण वह अब अपने खेतों में लगी मूंग, उरद जैसे पक्की फसलों को काटना शुरू कर दिए हैं. ताकि समय रहते कम से कम कुछ खेती की पैदावार बचाई जा सके.
वहीं मुख्य विकास अधिकारी इंद्रसेन सिंह का कहना है कि टिड्डियों का दल प्रयागराज पहुंच चुका है. दल का आगमन अभी कौशांबी में नहीं हुआ है. फिर भी इन सब को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. हवा के बदलते रुख के चलते टिड्डियों के दल कौशांबी में पहुंचने की उम्मीद कम जताई जा रही है. लेकिन हम इसपर नजर बनाए हैं. साथ ही किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है.