कौशांबीः जिले में बायोमेट्रिक के जरिये धोखाधड़ी कर लोगों के खातों से लाखों रुपये निकालने वाले ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर फिंगर प्रिंट स्कैनर, लैपटॉप, मोबाइल और 45 हजार रुपये भी बरामद किया गया है.
मामला चरवा थाना क्षेत्र के बालीपुर टाटा गांव का है. इसी गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. 27 अप्रैल 2022 को क्षेत्र के पहाड़पुर सुधरा गांव के रहने वाले रामबदन ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे. जहां वे पैसा निकालना चाह रहे थे. इस दौरान अभिषेक ने रामबदन के खाते से पैसा निकालने के लिए बायोमेट्रिक मशीन में फिंगरप्रिंट लिया. इसके बाद उसने खाते से पैसे विड्रोल कर लिया. लेकिन उसने रामबदन को नेटवर्क की समस्या के कारण पैसा नहीं निकलने का कारण बता कर वापस कर दिया.
राम भजन पैसे के लिए 27 अप्रैल तारीख से 6 मई तारीख तक लगातार अभिषेक के केंद्र पर जा रहे थे. इस दौरान अभिषेक लगातार उसके फिंगरप्रिंट से लेकर पैसे विड्रॉल करता रहा. बार-बार वह उसे नेटवर्क की समस्या बता कर वापस कर दिया कर रहा था. 7 मई को जब रामबदन पैसे निकलवाने के लिए बैंक पहुंचा तो उसके खाते से पैसे निकल जाने की जानकारी हुई. जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत चरवा थाने की पुलिस से की. पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस और साइबर सेल इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें-द्रौपदी मुर्मू ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, मोदी-नड्डा, शाह, राजनाथ ने मुलाकात कर दी बधाई
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए गुरूवार की दोपहर में आरोपी अभिषेक कुमार को थाना क्षेत्र के चोराडीह बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी अभिषेक न्यायायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप