कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ब्लैकमेलिंग का एक अजब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने कक्षा 4 के छात्र को ब्लैकमेल करके धीरे-धीरे 75 हजार रुपए ऐंठ लिए. छात्र ने भी घर में रखे रुपए बिना किसी परिवार वाले को बताए उसे दे दिए. परिवार वालों को जब रुपए की जरूरत हुई तब उनको इस घटना के बारे में जानकारी हुई. तब छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
मामला कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे के नई मियां का पुरवा गांव का है. यहां रहने वाले कक्षा 4 के एक छात्र ने एक की-पैड वाला मोबाइल फोन खरीदा था. बताया जाता है कि मोबाइल के लिए छात्र ने घर से 3000 रुपए चोरी किए थे. लेकिन, मोबाइल कुछ दिन चला और खराब हो गया. इस पर छात्र दुकानदार के पास पहुंचा तो उसने मोबाइल ठीक करने के लिए 3000 रुपए और मांगे. इस पर छात्र फिर से घर पर बिना बताए रुपए ले आया. इसके बाद दुकानदार ने दूसरे युवक (दुकानदार का दोस्त) को छात्र से रुपए ऐंठने के लिए लगा दिया.
युवक ने छात्र को बताया कि उसके पास जो मोबाइल है वो उसका है और चोरी हो गया था. ऐसा कहकर युवक छात्र को डराने-धमकाने लगा और ब्लैकमेल करने लगा. धीरे-धीरे ब्लैकमेल करके युवक ने छात्र से 75 हजार रुपए ऐंठ लिए. युवक छात्र से कहता था कि अगर वह उसको पैसे नहीं देगा तो पुलिस से शिकायत कर जेल भिजवा देंगे. इस बात से डर कर छात्र ने घर में रखे रुपए युवक को दे दिए.
घर पर ये रुपए रिश्तेदार के इलाज के लिए रखे थे. जब रिश्तेदार को इलाज के लिए रुपए भेजना हुआ तो अलमारी में पैसे नहीं थे. पिता ने बालक से पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई. जनाकारी होने पर पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र में बच्चे के साथ मोबाइल खरीदने और बेचने को लेकर रुपये लेन-देन की बात प्रकाश में आई है. इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच की जा रही है, जो भी सत्यतता पाई जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.