ETV Bharat / state

कौशांबी: होम क्वारेंटाइन किए गए मजदूरों की देखरेख करेंगे ग्राम प्रधान

author img

By

Published : May 9, 2020, 4:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाने पर क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की. लॉकडाउन में प्रवासियों के वापस आने पर उनको होम क्वारेंटाइन किया जाएगा, जिसकी निगरानी की पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी गई है.

ग्राम प्रधान के साथ बैठक
ग्राम प्रधान करेंगे होम क्वारंटाइन की देखरेख

कौशांबी: जिले में गुरुवार को थानों पर अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेंटाइन करने को लेकर ग्राम प्रधानों से चर्चा की गई. इसके साथ ही इसकी निगरानी के लिए ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया. यह समिति होम क्वारेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों की देखरेख करेगी और कोई भी समस्या होने पर अधिकारियों को सूचित करेगी.

ग्राम प्रधान के साथ बैठक
ग्राम प्रधान को दी जिम्मेदारी.

थानों में पर हुई ग्राम प्रधानों के साथ बैठक
जिले में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य कई जगहों से प्रवासी मजदूर अपने गृह जनपद आ रहे हैं. इन मजदूरों को प्रशासन की तरफ से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 21 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. मजदूरों को होम क्वारेंटाइन किए जाने के संबंध में जिले के अधिकारियों ने सभी थानों में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की.

ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बनाई गई टीम
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सैनी ने थाना क्षेत्र के सभी गांवों के ग्राम प्रधान के साथ बैठक की है. इस बैठक में ग्राम प्रधानों से जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते बाहर से प्रवासी मजदूर गांव में आ रहे हैं. उनको अब गांव में 21 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. डीएम ने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि जिनके गांव में बाहर से आये लोग होम क्वारेंटाइन किए जाएंगे. उनकी देखरेख के लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य चीजों की देखरेख करेगी. इस टीम में आशाओं को भी शामिल किया गया है.

ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में होंगे प्रवासी होम क्वारेंटाइन
ग्राम प्रधान की अध्यक्षता वाली टीम होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों की देखरेख करेगी और किसी भी प्रकार के लक्षण मिलने पर या होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर प्रशासन को इसकी जानकारी देगी, जिससे प्रशासन समय रहते ही बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करा सकें. साथ ही उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने ग्राम प्रधानों को बताया कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वह पुलिस की सहायता ले सकते हैं.

कौशांबी: जिले में गुरुवार को थानों पर अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेंटाइन करने को लेकर ग्राम प्रधानों से चर्चा की गई. इसके साथ ही इसकी निगरानी के लिए ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया. यह समिति होम क्वारेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों की देखरेख करेगी और कोई भी समस्या होने पर अधिकारियों को सूचित करेगी.

ग्राम प्रधान के साथ बैठक
ग्राम प्रधान को दी जिम्मेदारी.

थानों में पर हुई ग्राम प्रधानों के साथ बैठक
जिले में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य कई जगहों से प्रवासी मजदूर अपने गृह जनपद आ रहे हैं. इन मजदूरों को प्रशासन की तरफ से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 21 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. मजदूरों को होम क्वारेंटाइन किए जाने के संबंध में जिले के अधिकारियों ने सभी थानों में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की.

ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बनाई गई टीम
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सैनी ने थाना क्षेत्र के सभी गांवों के ग्राम प्रधान के साथ बैठक की है. इस बैठक में ग्राम प्रधानों से जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते बाहर से प्रवासी मजदूर गांव में आ रहे हैं. उनको अब गांव में 21 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. डीएम ने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि जिनके गांव में बाहर से आये लोग होम क्वारेंटाइन किए जाएंगे. उनकी देखरेख के लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य चीजों की देखरेख करेगी. इस टीम में आशाओं को भी शामिल किया गया है.

ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में होंगे प्रवासी होम क्वारेंटाइन
ग्राम प्रधान की अध्यक्षता वाली टीम होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों की देखरेख करेगी और किसी भी प्रकार के लक्षण मिलने पर या होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर प्रशासन को इसकी जानकारी देगी, जिससे प्रशासन समय रहते ही बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करा सकें. साथ ही उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने ग्राम प्रधानों को बताया कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वह पुलिस की सहायता ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.