ETV Bharat / state

प्रेमी ने शादी से किया इनकार, प्रेमिका ने खुद को लगाई आग - आत्महत्या का प्रयास

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. युवती परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास.
युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास.
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:16 AM IST

कौशाम्बी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र में एक युवती ने खुद को आग लगा ली है. दरअसल, युवती का मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग का मामला था. दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध था. युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके साथ शारिरिक संबंध भी बनाया. जब युवती को गर्भ ठहर गया तो युवक ने एक सप्ताह पहले दवा खिलाकर एबॉर्शन भी करवा दिया. युवती ने कई बार युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन युवक ने अपनी बड़ी बहन की शादी होने के बाद शादी करने की बात कही.

युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास.

आरोप है कि युवक के बहन की शादी होने के बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया. बुधवार को युवती प्रेमी से मिलने के लिए गई थी. इसी दौरान शादी करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. युवती का कहना है कि युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया और उसे आग लगाकर मर जाने को कहा. इस बात से नाराज होकर युवती ने खुद को आग के हवाले कर लिया. युवती को जलता देख लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सैनी पुलिस को दी और युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची. तहसीलदार मंझनपुर राम जी ने जिला अस्पताल पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया.

जिला अस्पताल के डॉक्टर विवेक केसरवानी के मुताबिक युवती 90% से ज्यादा बर्न हो गई है, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर है. युवती को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं युवती की मां के मुताबिक गर्भपात कराने की शिकायत लड़की ने पुलिस प्रशासन से की थी, लेकिन आरोपी अच्छू सोनकर डिप्टी सीएम के भतीजे की गाड़ी चलाता है. इसलिए उस पर करवाई नहीं हुई.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली युवती ने युवक द्वारा शादी से इंकार करने पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले में पुलिस को तहरीर प्राप्त हो गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कौशाम्बी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र में एक युवती ने खुद को आग लगा ली है. दरअसल, युवती का मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग का मामला था. दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध था. युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके साथ शारिरिक संबंध भी बनाया. जब युवती को गर्भ ठहर गया तो युवक ने एक सप्ताह पहले दवा खिलाकर एबॉर्शन भी करवा दिया. युवती ने कई बार युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन युवक ने अपनी बड़ी बहन की शादी होने के बाद शादी करने की बात कही.

युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास.

आरोप है कि युवक के बहन की शादी होने के बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया. बुधवार को युवती प्रेमी से मिलने के लिए गई थी. इसी दौरान शादी करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. युवती का कहना है कि युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया और उसे आग लगाकर मर जाने को कहा. इस बात से नाराज होकर युवती ने खुद को आग के हवाले कर लिया. युवती को जलता देख लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सैनी पुलिस को दी और युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची. तहसीलदार मंझनपुर राम जी ने जिला अस्पताल पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया.

जिला अस्पताल के डॉक्टर विवेक केसरवानी के मुताबिक युवती 90% से ज्यादा बर्न हो गई है, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर है. युवती को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं युवती की मां के मुताबिक गर्भपात कराने की शिकायत लड़की ने पुलिस प्रशासन से की थी, लेकिन आरोपी अच्छू सोनकर डिप्टी सीएम के भतीजे की गाड़ी चलाता है. इसलिए उस पर करवाई नहीं हुई.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली युवती ने युवक द्वारा शादी से इंकार करने पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले में पुलिस को तहरीर प्राप्त हो गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.