कौशांबी : जिले में नेशनल हाईवे-2 पर गैस टैंकर पलटने से हड़कंप मच गया. टैंकर में गैस भरी हुई थी. गनीमत रही कि गैस लीक नहीं हुई अन्यथा किसी बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता था. लोगों ने गैस टैंकर पलटने की सूचना स्थानीय पुलिस सहित फायर बिग्रेड को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर खड़ा कराया गया है.
सब्जी की गाड़ी को बचाने के चक्कर पलटा गैस टैंकर
कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव के पास नेशनल हाईवे-2 पर कानपुर की तरफ से एक गैस टैंकर प्रयागराज की तरफ जा रहा था. वह जैसे ही काशिया पश्चिम के पास पहुंचा एक सब्जी की गाड़ी को बचाने के चक्कर में गैस टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया.
गैस टेंकर पलटने की जानकारी जैसे ही कोखराज पुलिस को हुई, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और हाईवे की एक रोड को जाम कर दिया. ड्राइवर ने टैंकर पटलने की जानकारी प्रयागराज प्लांट को दे दी है. टैंकर चालक अख्तर हुसैन के मुताबिक वह गुजरात के मुदरकपुर से गैस लोडकर प्रयागराज प्लांट जा रहा था.