कौशांबीः मंझनपुर थाने से चंद कदम पर स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी में सोमवार को अचानक आग लग गई. आग की विकराल लपटों को देख लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने काफी देर प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक मोटरसाइकिल और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. मोटरसाइकिल एजेंसी मालिक ने आग लगाए जाने की आशंका जाहिर की है.
करारी थाना क्षेत्र के जमदुआ गांव के रहने वाले ओमप्रकाश मंझनपुर ब्लॉक के सामने प्रकाश मोटर्स के नाम से होंडा की एजेंसी खोले हुए हैं. सोमवार को अज्ञात कारणों से एजेंसी में आग लग गई, जिससे एजेंसी में खड़ी मोटरसाइकिल और स्पेयर पार्ट्स जलने लगे और धमाकों की आवाज होने लगी. धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने घर से बाहर निकलकर देखा, तो प्रकाश मोटर्स एजेंसी के अंदर से आग की बिकराल लपटें उठती दिखाई दी. मोटरसाइकिल एजेंसी में आग लगने की सूचना एजेंसी मालिक समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दी गई.
मौके पर पहुंची मंझनपुर फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग में मोटरसाइकिल और लगभग 10 लाख रुपये का स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गया. प्रकाश मोटर्स के संचालक ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी एजेंसी में आग लगी नहीं, लगाई गई है. क्योंकि उन्होंने आग बुझने के बाद देखा तो खिड़की को काटा गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि जानबूझकर कर सररती तत्त्वों द्वारा आग लगाई गई है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक मोटरसाइकिल एजेंसी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया है. आग किन कारणों से लगी है, इसकी जानकारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है. जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई किया जाएगा.