ETV Bharat / state

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में भिड़े कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे

यूपी के कौशांबी में कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलाए गए, जिसमें कई लोगों को चोट आई है.

कौशांबी में भारत जोड़ो यात्रा
कौशांबी में भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:15 PM IST

कौशांबीः कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर यूपी में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अजय राय के नेतृत्व में सोमवार को भरवारी नगर पालिका पहुंची. कांग्रेसी पहले से ही यात्रा का भरवारी नगरपालिका चौराहा (Bharwari Municipal Crossing) पर इंतजार कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान आपस के दो गुटों में लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें कई लोगो को चोट आई है.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चले लाठी डंडे.

बताया जा रहा है कि प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Congress provincial president Ajay Rai) का काफिला चल रहा था. इस दौरान जिला महासचिव मिसबहुल ऐन और झूसी के नसीम नाम का कार्यकर्ता की गाड़ी आपस में टकरा गई. इसी बात को लेकर दोनों लोग भरवारी नगर पालिका चौराहा पर भिड़ गए. देखते-देखते ही विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई. यात्रा में शामिल होने आए नेताओ ने दोनों गुटों को समझने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में प्रंतीय अध्यक्ष अजय राय के पहुंचने पर दोनों गुटों के लोग शान्त हुए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षो ने कोखराज थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया है. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षो से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा अजय राय के नेतृत्व में भरवारी से जा रही थी. रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी गाड़ी फंसी हुई थी. इसी दौरान दोनों लोगों की गाड़ी आपस में लड़ गई. मेरे ड्राइवर को कुछ लोग मारने लगे तो महासचिव बीच बचाओ करने आए. इसमें उनको भी चोटें आ गई. मारपीट करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं थे. जिनका नाम सुनने में आ रहा है, उस नसीम को कांग्रेस पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा चल रही थी. जिसमें भरवारी कस्बे में दो कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के साथ चलने को लेकर आपस में भिड़ गए और मारपीट की है. पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचकर उन लोगों को गिरफ्तार करके थाना लाई है. विधिक कार्रवाई प्रचलित है, जैसे तहरीर प्राप्त होगी उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर महिला कांग्रेसी ने लगाए पांच हजार मांगने का आरोप, Video वायरल होने पर साधी चुप्पी

कौशांबीः कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर यूपी में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अजय राय के नेतृत्व में सोमवार को भरवारी नगर पालिका पहुंची. कांग्रेसी पहले से ही यात्रा का भरवारी नगरपालिका चौराहा (Bharwari Municipal Crossing) पर इंतजार कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान आपस के दो गुटों में लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें कई लोगो को चोट आई है.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चले लाठी डंडे.

बताया जा रहा है कि प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Congress provincial president Ajay Rai) का काफिला चल रहा था. इस दौरान जिला महासचिव मिसबहुल ऐन और झूसी के नसीम नाम का कार्यकर्ता की गाड़ी आपस में टकरा गई. इसी बात को लेकर दोनों लोग भरवारी नगर पालिका चौराहा पर भिड़ गए. देखते-देखते ही विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई. यात्रा में शामिल होने आए नेताओ ने दोनों गुटों को समझने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में प्रंतीय अध्यक्ष अजय राय के पहुंचने पर दोनों गुटों के लोग शान्त हुए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षो ने कोखराज थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया है. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षो से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा अजय राय के नेतृत्व में भरवारी से जा रही थी. रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी गाड़ी फंसी हुई थी. इसी दौरान दोनों लोगों की गाड़ी आपस में लड़ गई. मेरे ड्राइवर को कुछ लोग मारने लगे तो महासचिव बीच बचाओ करने आए. इसमें उनको भी चोटें आ गई. मारपीट करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं थे. जिनका नाम सुनने में आ रहा है, उस नसीम को कांग्रेस पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा चल रही थी. जिसमें भरवारी कस्बे में दो कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के साथ चलने को लेकर आपस में भिड़ गए और मारपीट की है. पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचकर उन लोगों को गिरफ्तार करके थाना लाई है. विधिक कार्रवाई प्रचलित है, जैसे तहरीर प्राप्त होगी उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर महिला कांग्रेसी ने लगाए पांच हजार मांगने का आरोप, Video वायरल होने पर साधी चुप्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.