कौशाम्बी: जिले में मामूली विवाद में ससुर ने बहू के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में बहू की मौके पर ही मौत हो गई. बहू की हत्या करने के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव की है, जहां अलवारा गांव की रहने वाली ननकी अपने जानवरों को बांधने के लिए खूंटा गाड़ने जा रही थी. इस दौरान ननकी देवी के ससुर पिताम्बर लाल ने इसका विरोध किया. पीताम्बर लाल अपनी बहू ननकी को खूंटा गाड़ने रोका लेकिन, ननकी नहीं मानी और खूंटा गाड़ने लगी. इससे नाराज ससुर पितम्बर लाल ने ननकी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी मिलने पर परिजनों समेत ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इस दौरान आरोपी ससुर घटना को अंजाम देने के बाद से मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी महेवाघाट पुलिस को दी. हत्या की सूचना मिलते ही महेवाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी ससुर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.