ETV Bharat / state

कौशांबीः आवारा पशुओं से किसान परेशान, गोशाला बनने के बाद भी नहीं रखे गए आवारा पशु

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आवारा पशुओं ने किसानों की फसल बर्बाद कर रखी है. ऐसे में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
आवारा पशुओं से परेशान किसान.
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 4:21 PM IST

कौशांबीः उत्तर प्रदेश सरकार आवारा पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था के दावे कर रही है लेकिन जिले में आवारा जानवरों से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल यह आवारा जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं. फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए किसान दिन रात खेतों की हिफाजत करने में लगे हैं. किसानों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला.

आवारा पशुओं से परेशान किसान.

आवारा जानवरों से परेशान किसान

  • जिले के नेवादा ब्लॉक के किसान इन दिनों आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं.
  • आवारा पशुओं का झुंड किसानों की फसल को बर्बाद करने में लगा है.
  • आवारा पशु खेतों में खड़ी फसल को नष्ट करने में लगे हैं.
  • किसानों के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की थी.
  • संबंधित अधिकारी ने अस्थाई गोशाला बना कर पशुओं को वहां भेज देने की बात कही थी.
  • शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: गौशालाओं से अन्ना पशु हुए नदारत, डीएम ने जिम्मेदारों को दी चेतावनी

आवारा पशुओं के कारण दो किसानों की मौत
खेती के सहारे जीवनयापन करने वाले किसान दीर्गज का कहना है कि कुछ दिन पहले ही दैविक आपदा के चलते उन लोगों की खेती बर्बाद हो गई थी. इस बार उन्हें कुछ उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी, लेकिन जिस प्रकार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ रहा है, इससे किसान बर्बाद हो रहे है.

साथ ही किसानों का कहना है कि आवारा पशु फसल तो बर्बाद करते है, साथ ही खेतों की रखवाली करने वाले किसानों को भी घायल करते है. कुछ दिन पहले सांड़ के मारने से घायल हुए दो किसानों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन आवारा पशुओं के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुरः कड़ाके की ठंड गोवंशों के लिए बनी काल, कृषि भवन की गौशाला में तीन पशुओं की मौत

जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान निकाला जाएगा. कल तक पशुओं को गोशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
-विजय शंकर त्रिपाठी, बीडीओ

कौशांबीः उत्तर प्रदेश सरकार आवारा पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था के दावे कर रही है लेकिन जिले में आवारा जानवरों से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल यह आवारा जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं. फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए किसान दिन रात खेतों की हिफाजत करने में लगे हैं. किसानों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला.

आवारा पशुओं से परेशान किसान.

आवारा जानवरों से परेशान किसान

  • जिले के नेवादा ब्लॉक के किसान इन दिनों आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं.
  • आवारा पशुओं का झुंड किसानों की फसल को बर्बाद करने में लगा है.
  • आवारा पशु खेतों में खड़ी फसल को नष्ट करने में लगे हैं.
  • किसानों के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की थी.
  • संबंधित अधिकारी ने अस्थाई गोशाला बना कर पशुओं को वहां भेज देने की बात कही थी.
  • शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: गौशालाओं से अन्ना पशु हुए नदारत, डीएम ने जिम्मेदारों को दी चेतावनी

आवारा पशुओं के कारण दो किसानों की मौत
खेती के सहारे जीवनयापन करने वाले किसान दीर्गज का कहना है कि कुछ दिन पहले ही दैविक आपदा के चलते उन लोगों की खेती बर्बाद हो गई थी. इस बार उन्हें कुछ उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी, लेकिन जिस प्रकार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ रहा है, इससे किसान बर्बाद हो रहे है.

साथ ही किसानों का कहना है कि आवारा पशु फसल तो बर्बाद करते है, साथ ही खेतों की रखवाली करने वाले किसानों को भी घायल करते है. कुछ दिन पहले सांड़ के मारने से घायल हुए दो किसानों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन आवारा पशुओं के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुरः कड़ाके की ठंड गोवंशों के लिए बनी काल, कृषि भवन की गौशाला में तीन पशुओं की मौत

जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान निकाला जाएगा. कल तक पशुओं को गोशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
-विजय शंकर त्रिपाठी, बीडीओ

Intro:खबर रैप से भेजी गई है


ANCHOR-- उत्तर प्रदेश सरकार आवारा पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने का भले ही दावा कर रही हो पर कौशांबी जिले में किसान आवारा जानवरो से परेशान है । आवारा जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे है । आवारा जानवरो से फसल बचाने के लिये किसान रात दिन खेतो की हिफाज़त करते है, अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद इस समस्या का कोई हल नही निकाला जा रहा है । जिसके कारण किसान बर्बाद हो रहे है ।


Body:VO-- नेवादा ब्लाक के किसान इन दिनों आवारा पशुओं से ख़ासा परेशान है । आवारा पशुओं का ये झुंड किसानों की फसल पर आफ़त बन कर टूट पड़ते है । पशु खेतो में खड़ी फसल को पल भर में चट कर जाते है । जबकि किसान अपनी बर्बादी का मंजर देखकर आंसू बहाने के अलावा कुछ भी नही कर पाता है । इसके पीछे आवारा पशुओं का जंगली हो जाना है । कभी पालतू होने वाले ये पशु आज जंगली हो गए है । ग्रमीण इनको पकड़ने की कोशिश करते है, लेकिन इनकी रफ़्तार नीलगाय जैसी हो के कारण ये किसानों के हाथ नही लगते है । किसानों का कहना है कि इस मामले में सीवीओ से बात हुई थी, उन्होंने कहा था कि आवारा पशुओं को किसी बाग में इकट्ठा कर के तार के सहारे बडा नुमा बना कर इनको वही रोक दो, इसके बाद अस्थाई गौशाला बना कर पशुओं को वह भेज दिया जाएगा । लेकिन ये पशु बाड़े को तोड़कर निकल जाते है, और फसल को बर्बाद करते है ।


VO-- खेती के सहारे जीवनयापन करने वाले किसान दीर्ग़ज का कहना है की कुछ दिन पहले ही दैविक आपदा के चलते हम लोगो की खेती बर्बाद हो गयी थी । इस बार कुछ उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी, लेकिन जिस प्रकार आवारा पशुओं का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है इससे किसान बर्बाद हो रहे है । ये आवारा पशु फसल तो बर्बाद करते है साथ ही खेतो की रखवाली करने वाले किसानों को भी घायल करते है । कुछ दिन पहले छुट्टा साड के मारने से घायल हुवे दो किसानों की मौत भी हो चुकी है लेकिन प्रशासन आवारा पशुओं के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं करा रहा है।


BYTE-- दीर्ग़ज -- किसान

Conclusion:इस मामले में बीडीओ नेवादा विजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान निकाला जाएगा । उनका दावा है कि वह कल तक में पशुओं को गौशाला में शिफ्ट कर आएंगे।

BYTE-- विजय शंकर त्रिपाठी -- बीडीओ नेवादा


THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
KAUSHAMBI
09726405658
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.