कौशांबी: जिले में मकान निर्माण के दौरान बगल में खड़ी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. दीवार के मलबे में दब कर एक किसान की मौत हो गई है. किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अमीना का पुरवा गांव की है, जहां गांव में रहने वाले मनोज कुमार सिंह पुत्र उदयभान सिंह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है. मनोज कुमार को कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास का पैसा मिला हुआ था. आवास योजना में मिले पैसे से मकान निर्माण का कार्य करवा रहे थे. बुधवार को मकान निर्माण कार्य के दौरान बगल में खड़ी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. जिसके मलबे में दबकर किसान मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजनों ने मलबे से निकालकर आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां किसान मनोज कुमार सिंह उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई. किसान की मौत की खबर जैसे ही परिवार के अन्य सदस्यों को मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पश्चिम शरीरा पुलिस को दी गई तो पश्चिम शरीरा पुलिस मौके में पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, किसान की मौत से पूरे परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है.
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण के बताया कि अमीना का पुरवा गांव में कच्ची दीवार गिरने से किसान की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने रद की प्रदेश भर के इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की नियुक्ति