ETV Bharat / state

महिला और दो बच्चियों की मौत में नया मोड़, परिजनों ने लगाया दामाद पर हत्या का आरोप - महिला और दो बच्चियों के शव बरामद

कौशांबी में कनवार रेलवे स्टेशन के नजदीक मिले एक महिला और दो बच्चियों के शव के मामले में मृतक महिला के पति पर ही हत्या के आरोप लगे हैं. मृतका की मां ने अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह को दिए शिकायती पत्र में अपने दामाद पर बेटी और दो पोतियों की हत्या करने का आरोप लगाया है.

kaushambi news
परिजनों ने दामाद पर लगाया बेटी और पोतियों की हत्या का आरोप.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:10 AM IST

कौशांबी: जनपद में ट्रेन से कटकर एक महिला और उसकी दो बच्चियों की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक युवती की मां सुनीता देवी ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की मां का आरोप है कि उसके दामाद ने ही तीनों की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. मां के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने जांच कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है.

पति ने कही थी आत्महत्या की बात
सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार रेलवे स्टेशन के पास 31 दिसंबर को रेलवे ट्रैक पर एक महिला और दो बच्चियों के शव दिल्ली-हावड़ा रूट पर मिले थे. तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी, लेकिन तीनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. बाद में जानकारी होने पर पति लवकुश ने शवों की शिनाख्त पत्नी मीना देवी, बेटी अंजली और अनुष्का के रूप में की थी. पति ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की बात कही, लेकिन चार जनवरी को मृतका की मां सुनीता देवी ने अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दामाद लवकुश 15 दिन पहले उसकी बेटी को चरित्रहीन बताकर मार-पीट की थी.

मां का आरोप है कि दामाद ने बेटी से मायके वालों से बाइक लाने का दबाव बनाया था. मौत की सूचना मिलने पर जब मां लड़की के ससुराल पहुंची तो कहीं भी शिकायत नहीं करने के लिए डराया-धमकाया गया. साथ ही मुह बंद रखने के लिए ढेड़ लाख रुपये देने का लालच भी दिया. मां ने शिकायती पत्र देते हुए आरोपी दामाद पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. अपर पुलिस अधीक्षक समर ने कैमरे के सामने आए बिना ही कहा कि इस पूरे मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबी: जनपद में ट्रेन से कटकर एक महिला और उसकी दो बच्चियों की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक युवती की मां सुनीता देवी ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की मां का आरोप है कि उसके दामाद ने ही तीनों की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. मां के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने जांच कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है.

पति ने कही थी आत्महत्या की बात
सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार रेलवे स्टेशन के पास 31 दिसंबर को रेलवे ट्रैक पर एक महिला और दो बच्चियों के शव दिल्ली-हावड़ा रूट पर मिले थे. तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी, लेकिन तीनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. बाद में जानकारी होने पर पति लवकुश ने शवों की शिनाख्त पत्नी मीना देवी, बेटी अंजली और अनुष्का के रूप में की थी. पति ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की बात कही, लेकिन चार जनवरी को मृतका की मां सुनीता देवी ने अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दामाद लवकुश 15 दिन पहले उसकी बेटी को चरित्रहीन बताकर मार-पीट की थी.

मां का आरोप है कि दामाद ने बेटी से मायके वालों से बाइक लाने का दबाव बनाया था. मौत की सूचना मिलने पर जब मां लड़की के ससुराल पहुंची तो कहीं भी शिकायत नहीं करने के लिए डराया-धमकाया गया. साथ ही मुह बंद रखने के लिए ढेड़ लाख रुपये देने का लालच भी दिया. मां ने शिकायती पत्र देते हुए आरोपी दामाद पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. अपर पुलिस अधीक्षक समर ने कैमरे के सामने आए बिना ही कहा कि इस पूरे मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.