कौशांबीः मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसंवा का है, जहां कागजों के साथ एक्सपायरी डेट की दवाओं को जला दिया गया. जबकि अस्पताल, पैथोलॉजी और डॉक्टर के क्लीनिक से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट सहित एक्सपायरी डेट की दवाओं का खुले में जलाने का प्रावधान नहीं है. इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
जानें क्या है मामला-
- कौशांबी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रद्दी कागजों के साथ दवाओं को जला दिया गया.
- जानकारों के अनुसार दवा को जलाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.
- यह पर्यावरण के लिए खतरनाक है.
- दवाएं खुले में फेंकना से पशु खा सकते हैं, जो कि यह पशुओं के लिए खतरनाक होता है.
- इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
अस्पताल में साफ-सफाई का काम होता रहता है. कागज और एक्सपायरी डेट की दवाइयों को बाहर निकालकर रखवाया गया था. अस्पताल के कर्मचारी द्वारा अनजान बस उसे जला दिया गया है.
संजय गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सरसंवा
एक्सपायरी डेट की दवाइयां और कागजात जलाए जाने का प्रकरण गंभीर है. अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पीएन चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी