ETV Bharat / state

कौशांबी: जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, सीएमएस ने की कार्रवाई - chief medical superintendent deepak seth

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला अंतर्गत जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्टॉफ नर्स का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले के बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दीपक सेठ ने बताया कि नर्स को वॉर्ड से हटा दिया गया है.

etv bharat
रिश्वत लेती स्टाफ नर्स.
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 11:40 AM IST

कौशांबी: जिला अस्पताल के एसएनसीयू वॉर्ड में तैनात स्टॉफ नर्स का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएस ने इसकी जानकारी जिला अधिकारी को दी. डीएम के आदेश पर स्टाफ नर्स को एसएनसीयू वार्ड से हटाते हुए सीएमओ कार्यालय में अटैच करने के लिए सीएमएस ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेज दिया है. सीएमएस के मुताबिक स्टॉफ नर्स को एसएनसीयू वॉर्ड से हटा दिया गया है.

लाल घेरे में रिश्वत लेते दिखाई दे रही है नर्स.

जिला अस्पताल में महिलाओं को प्रसव के बाद गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं को एसएनसीयू वॉर्ड में भर्ती किया जाता है. अस्पताल में तैनात एक स्टॉफ नर्स एक शिशु को भर्ती करने के लिए तीमारदार से रुपए लेनदेन की बातचीत करती दिखाई दे रही है. इसी दौरान तीमारदार के साथी ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

वीडियो में पैसे लेते दिख रही है नर्स
वायरल वीडियो में नर्स तीमारदार से शिशु को एसएनसीयू वार्ड के इनक्यूबेटर में भर्ती करने के लिए एक हजार रुपए की मांग कर रही है. किसी तरह तीमारदार के बार-बार कहने के बाद 6 सौ रुपए में भर्ती करने को तैयार हुई. इसके बाद स्टॉफ नर्स ने तीमारदार से रुपये भी लिए. वीडियो में दिख रही नर्स का नाम रंजना यादव बताया जा रहा है.

नर्स को वार्ड से हटाया गया
गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक सेठ ने इसकी जानकारी डीएम मनीष वर्मा को दी. फिलहाल स्टाफ नर्स को वार्ड से हटा दिया. सीएमओ पीएम चतुर्वेदी को जांच कराकर कार्रवाई के लिए पत्र व्यवहार किया.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है, चीन भी नहीं दे रहा है साथ: जगदंबिका पाल

एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. मामला हमारे संज्ञान में आया है. नर्स को वार्ड से हटा दिया गया है. उसे सीएमओ कार्यालय में अटैच करके प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र व्यवहार किया गया है.
-दीपक सेठ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

कौशांबी: जिला अस्पताल के एसएनसीयू वॉर्ड में तैनात स्टॉफ नर्स का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएस ने इसकी जानकारी जिला अधिकारी को दी. डीएम के आदेश पर स्टाफ नर्स को एसएनसीयू वार्ड से हटाते हुए सीएमओ कार्यालय में अटैच करने के लिए सीएमएस ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेज दिया है. सीएमएस के मुताबिक स्टॉफ नर्स को एसएनसीयू वॉर्ड से हटा दिया गया है.

लाल घेरे में रिश्वत लेते दिखाई दे रही है नर्स.

जिला अस्पताल में महिलाओं को प्रसव के बाद गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं को एसएनसीयू वॉर्ड में भर्ती किया जाता है. अस्पताल में तैनात एक स्टॉफ नर्स एक शिशु को भर्ती करने के लिए तीमारदार से रुपए लेनदेन की बातचीत करती दिखाई दे रही है. इसी दौरान तीमारदार के साथी ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

वीडियो में पैसे लेते दिख रही है नर्स
वायरल वीडियो में नर्स तीमारदार से शिशु को एसएनसीयू वार्ड के इनक्यूबेटर में भर्ती करने के लिए एक हजार रुपए की मांग कर रही है. किसी तरह तीमारदार के बार-बार कहने के बाद 6 सौ रुपए में भर्ती करने को तैयार हुई. इसके बाद स्टॉफ नर्स ने तीमारदार से रुपये भी लिए. वीडियो में दिख रही नर्स का नाम रंजना यादव बताया जा रहा है.

नर्स को वार्ड से हटाया गया
गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक सेठ ने इसकी जानकारी डीएम मनीष वर्मा को दी. फिलहाल स्टाफ नर्स को वार्ड से हटा दिया. सीएमओ पीएम चतुर्वेदी को जांच कराकर कार्रवाई के लिए पत्र व्यवहार किया.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है, चीन भी नहीं दे रहा है साथ: जगदंबिका पाल

एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. मामला हमारे संज्ञान में आया है. नर्स को वार्ड से हटा दिया गया है. उसे सीएमओ कार्यालय में अटैच करके प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र व्यवहार किया गया है.
-दीपक सेठ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.