कौशांबी: जिले की जनपद न्यायालय के पास से जिला प्रशासन ने शनिवार की देर शाम अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया है. जनपद न्यायालय के पास अधिवक्ताओं और दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था, जिसको हटवाने के लिए जिला प्रशासन ने 10 दिन पहले नोटिस जारी कर दिया था.
प्रशासन का अवैध अतिक्रमण पर चला चाबुक
मंझनपुर स्थित जनपद न्यायालय के आसपास अधिवक्ताओं ने अपना चेंबर बना रखा था. कुछ दुकानदारों ने भी अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था. इस पर प्रशासन ने चाबुक चलते हुए अवैध अतिक्रमण को हटावाया. कई जगह कोर्ट परिसर के अंदर हमले हुए, जिसके बाद हाईकोर्ट ने पूरे उत्तर प्रदेश में कोर्ट परिषद के आसपास के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिए थे. इसके बाद प्रशासन ने जनपद न्यायालय के आसपास के अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था.
कुछ अधिवक्ताओं ने अपने चेंबर को हटा लिया था, लेकिन कुछ अधिवक्ताओं ने चेम्बर नहीं हटाया, जिस पर शनिवार को देर शाम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से चेंबर में तोड़फोड़ की और अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया. इस दौरान जिले के भारी फोर्स कोर्ट परिसर के आसपास मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: बारकोड बताएगा परीक्षार्थियों का डेटा, मुन्ना भाइयों पर कसेगी नकेल
कोर्ट परिसर के आसपास के अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया है, क्योंकि अवैध अतिक्रमण के चलते कोर्ट परिषद की सुरक्षा में खतरा बना हुआ था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.
- राजेश चंद्रा, उपजिलाधिकारी