ETV Bharat / state

आवारा जानवरों के झुंड को बचाने में पलटा डीजल भरा टैंकर, बर्बाद हुआ हजारों लीटर - कौशांबी में सड़क हादसा

आवारा जानवरों के झुंड को बचाने के चक्कर में कौशांबी में पलटा डीजल से भरा टैंकर. टैंकर पलटने की वजह से बहकर बर्बाद हुआ हजारों लीटर डीजल. डीजल टैंकर सड़क पर पलटने की वजह से चित्रकूट प्रयागराज मार्ग पर लगा गाड़ियों का जाम.

पलटा डीजल भरा टैंकर
पलटा डीजल भरा टैंकर
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:31 AM IST

कौशांबीः उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आवारा जानवरों के झुंड को बचाने के चक्कर में डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने की वजह से ड्राइवर और खलासी मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर खलासी को बाहर निकाला है. टैंकर पलटने की वजह से हजारों लीटर डीजल सड़क पर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कराया. इसके साथ ही पुलिस ने घायल ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडर गांव की है. जहां डीजल से भरे टैंकर के पलटने की वजह से टैंकर में सवार ड्राइवर प्रतापगढ़ जनपद के रामापुर गांव निवासी राजेश और भोजे मऊ गांव निवासी खलासी कुलदीप कुमार मामूली रूप से चोटिल हो गए हैं. टैंकर पलटने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कांच को तोड़कर खलासी और ड्राइवर को बाहर निकाला. टैंकर के पलटने की वजह से उसमें लीकेजल शुरू हो गया था. जिससे हजारों लीटर डीजल बर्बाद हो गया.

पलटा डीजल भरा टैंकर
पलटा डीजल भरा टैंकर

यह भी पढ़ें- यूपी हज कमेटी का गठन, राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम समेत 14 लोग बने सदस्य

वहीं डीजल टैंकर सड़क पर पलटने की वजह से चित्रकूट प्रयागराज मार्ग पर गाड़ियों का जाम लग गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर व खलासी को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से डीजल टैंकर को सीधा कराया जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

डीजल टैंकर चालक राजेश कुमार के मुताबिक वह डीजल लेकर झलवा से चित्रकूट जा रहा था. घटनास्थल के पास गाड़ी के सामने अचानक आवारा पशुओं का झुंड आ गया जिन्हें बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. ड्राइवर के मुताबिक टैंकर में 12000 लीटर डीजल भरा हुआ था. अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 3000 लीटर डीजल बहकर बर्बाद हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबीः उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आवारा जानवरों के झुंड को बचाने के चक्कर में डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने की वजह से ड्राइवर और खलासी मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर खलासी को बाहर निकाला है. टैंकर पलटने की वजह से हजारों लीटर डीजल सड़क पर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कराया. इसके साथ ही पुलिस ने घायल ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडर गांव की है. जहां डीजल से भरे टैंकर के पलटने की वजह से टैंकर में सवार ड्राइवर प्रतापगढ़ जनपद के रामापुर गांव निवासी राजेश और भोजे मऊ गांव निवासी खलासी कुलदीप कुमार मामूली रूप से चोटिल हो गए हैं. टैंकर पलटने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कांच को तोड़कर खलासी और ड्राइवर को बाहर निकाला. टैंकर के पलटने की वजह से उसमें लीकेजल शुरू हो गया था. जिससे हजारों लीटर डीजल बर्बाद हो गया.

पलटा डीजल भरा टैंकर
पलटा डीजल भरा टैंकर

यह भी पढ़ें- यूपी हज कमेटी का गठन, राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम समेत 14 लोग बने सदस्य

वहीं डीजल टैंकर सड़क पर पलटने की वजह से चित्रकूट प्रयागराज मार्ग पर गाड़ियों का जाम लग गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर व खलासी को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से डीजल टैंकर को सीधा कराया जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

डीजल टैंकर चालक राजेश कुमार के मुताबिक वह डीजल लेकर झलवा से चित्रकूट जा रहा था. घटनास्थल के पास गाड़ी के सामने अचानक आवारा पशुओं का झुंड आ गया जिन्हें बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. ड्राइवर के मुताबिक टैंकर में 12000 लीटर डीजल भरा हुआ था. अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 3000 लीटर डीजल बहकर बर्बाद हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.