कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को कौशांबी जनपद में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने लव जिहाद कानून के खिलाफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के अखिलेश यादव हाल ही में हुए उपचुनाव में हार के बाद बहुत बौखला और तिलमिला गए हैं.
शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे डिप्टी सीएम
मंझनपुर तहसील के अंधावां गांव निवासी सुभाष केसरवानी आरएसएस में संघ प्रचकर हैं. बृहस्पतिवार को सुभाष केशरवानी के छोटे भाई रमेश केशरवानी की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी पहुंचे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रमेश केसरवानी की पुत्री को आशीर्वाद प्रदान किया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं की भीड़ भी इकट्ठा रही. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शादी समारोह में शामिल होने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो गए.
अखिलेश यादव को लेकर दिया बयान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लव जिहाद कानून के खिलाफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव हाल ही में हुए उपचुनाव में हार के बाद बहुत बौखला और तिलमिला गए हैं. उनको लग रहा था कि 2022 के चुनाव में वो वापस आएंगे लेकिन उनके भविष्य की संभावनाएं बेकार हो गई हैं. इसलिए वह बौखलाहट में हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह जो कानून आया है उसमें लव जिहाद जैसा शब्द नहीं है. उत्तर प्रदेश में जो धोखा देकर, नाम बदलकर, धर्म बदलकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा करके शादी करते थे. उसके बाद जब उनकी असलियत लड़कियों को मालूम होती थी तो वह उसका विरोध करती थी, इस पर उनकी हत्या तक की घटना होती थी. ऐसी घटना यूपी से देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हैं. प्रदेश सरकार ने एक शानदार कानून बनाया है. इसका पूरा देश स्वागत कर रहा है और दूसरे प्रदेश के लोग इसका अनुसरण कर रहे हैं.