कौशांबी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने मंगलवार को जिले के अटसरई गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनका भविष्य जनता ने समाप्ति की ओर पहुंचा दिया है, वो लोग 2024 में सोच रहे हैं कि एक हो कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोक लेंगे. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि घर घर में खुशहाली पहुंचे बस इतना फर्ज निभाना है. बाकी सब मोदी कर देंगे, कमल का बटन दबाना है.
इसके पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सायरा गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वगत किया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जीत का मूलमंत्र दिया. यहां से उपमुख्यमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने अटसरई गांव पहुंचे. यहां पर उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा दी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने वापस गेस्ट हाउस पहुंच कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
सपा का भविष्य समाप्त: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि विपक्षी पार्टियां भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है. 2024 में विपक्षी पार्टियां कोशिश कर रही हैं कि सभी लोग एक होकर प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक लेंगे. लेकिन तीसरी बार भी मोदी सरकार ही बनेगी और घर-घर में खुशहाली पहुंचेगी. शिवपाल यादव के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी में उनकी नहीं चल रही है. उनका कोई वजूद नहीं है. हमारे विरोध करने के कारण उन्हें मैनपुरी के चुनाव में सपा में लिया गया था. इनके बारे में सवाल करने की कोई जरूरत नहीं. सपा का भविष्य समाप्त है.
इसे भी पढ़े-पिछली सरकारों में गरीबों के राशन पर डकैती और भ्रष्टाचार का था बोलबालाः मंत्री पंकज चौधरी
मोदी सरकार में देश बना शक्तिशाली: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया से कहा, कल मायावती ने स्वयं कहा है कि समाजवादी पार्टी से खतरा है. यह समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी का रास्ता कभी नहीं छोड़ सकती. माफियाओं का साथ कभी नहीं छोड़ सकती, अपराधियों के विरुद्ध कभी खड़ी नहीं हो सकती. देश प्रदेश को सुशासन चाहिए, विकास चाहिए, विकास की गारंटी चाहिए. 2047 में विकसित भारत चाहिए. तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था तीसरी बार मोदी सरकार लाकर देने का काम करेगी. मोदी सरकार में देश आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बन रहा है.
डिप्टी सीएम ने कहा, कि अखिलेश यादव फ्रस्टेशन में है. सत्ता के बिना जैसे मछली बिना पानी के तड़पती है, वैसे अखिलेश यादव और राहुल गांधी सत्ता के बिना मछली की तरह तड़प रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव के राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी के सवाल पर कहा कि उनकी टिप्पणी से रामलला का विराजमान होना नहीं रुकने वाला है. जो इस तरह की टिप्पणी करते है उनके लिए वह भगवान श्री राम के चरणों में प्राथना करता है कि उनको सद्बुद्धि दे. भगवान राम सबके थे, सबके है और सबके रहेंगे. राम लला का मंदिर सबके लिए बन रहा है.
यह भी पढ़े-सीएम योगी ने हनुमान जी और रामलला के किए दर्शन, राम मंदिर की तैयारियों का किया निरीक्षण