कौशांबी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर डिप्टी सीएम व सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य शनिवार की देर शाम कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने व्यापारियों की तरफ से आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में भारी संख्या में व्यापारी वर्ग के लोग इकट्ठा रहे. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वह उनके ही परिवार के सदस्य हैं. वो भाजपा को परिवार की तरह मानें और भाजपा को समर्थन दें.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2012 में सभी ने मिलकर सिराथू से उन्हें विधायक बनाया था. उसी का नतीजा है कि उन्हे देश की सबसे बड़ी पार्टी से देश के सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचने का मौका मिला. वह 2014 में फूलपुर से सांसद चुने गए. 2017 में चुनाव से पहले उन्हें भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया.
डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 में भी सभी ने प्रदेश में उनका शीश झुकने नहीं दिया और कौशांबी जिले की तीनों विधानसभा सीटों में कमल का फूल खिलाया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से दोबारा समर्थन किए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हर तकलीफ से वो वाकिफ हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही व्यापारियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: चुनाव आयोग ने प्रचार और रैलियों के लिए दी ढील, जानें नई गाइडलाइंस
ज्ञात हो कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र में 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 10 बजे मोहब्बतपुर पइंसा, 11 बजे मलाक पिजड़ी, दोपहर 12 बजे दशरथपुर, 1 बजे कोखराज, 2 बजे शहजादपुर, 3 बजे टेढ़ी मोड़, शाम 4 बजे इशी का पुरवा और 5 बजे पथराव में जनसभा का आयोजन है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जगह-जगह जनसभाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के बंदोबस्त कर लिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप