कौशांबीः जिले में एक किशोरी ने सुसाइड करने से पहले 112 पर फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. किशोरी के सुसाइड करने की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. जब तक मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचते जब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी. पुलिस किशोरी को लेकर अस्पताल गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव की है, जहां रामसहायपुर गांव के रहने वाले विजय लुधियाना में रहकर काम करते हैं. गांव में उनकी पत्नी और 17 वर्षीय बेटी राधा रहती है. शुक्रवार को राधा ने काल 112 पुलिस को फोन कर सुसाइड करने की खबर दी.
राधा के सुसाइड करने की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मी किशोरी को बचाने के लिए उसके घर पहुंचे लेकिन वहां कमरे के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. घर पर राधा ने खुद को कमरे में बंद कर जान दे दी थी.
कॉल 112 पुलिस के घर पहुंचने के बाद उसकी मां को राधा के सुसाइड करने की सूचना मिली. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घर के दरवाजे को तोड़कर राधा को निकाला और सीएचसी सिराथू ले गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर किशोरी ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की. वहीं, किशोरी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र रामसहायपुर गांव में एक युवती ने जान दे दी है. इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच कराई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री दयाशंकर का सब्जी के बढ़े दाम पर बेतुका बयान, बोले- हम चाहते हैं सब्जी ज्यादा दाम में बिके