ETV Bharat / state

कौशांबी में प्राइमरी स्कूल के पास नाले में मिला नवजात का शव, दारोगा पर कुत्ते का पिल्ला बताकर मिट्टी डलवाने का आरोप

कौशांबी में प्राइमरी स्कूल पास नाले में नवजात का शव मिला है. आरोप है कि दारोगा ने कुत्ते का पिल्ला बताकर शव पर मिट्टी डलवाने के लिए कहा था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 1:58 PM IST

कौशांबीः जिले में प्राइमरी स्कूल के पास नाले मे एक नवजात बच्चे का शव मिला था. सूचना पर पहुंचे दारोगा पर आरोप है कि कार्यवाही से बचने के लिए शव को कुत्ते का पिल्ला बता कर उस पर मिट्टी डलवा दी. इसे लेकर ग्रामीणो ने सड़क किनारे हंगामा शुरू किया. इसके बाद थाना पुलिस ने बुलडोजर से नाले को खुलवाकर बच्चे के शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी.

मामला सैनी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के पास का है, जहां त्रिलोकपुर गांव के करीब प्राइमरी स्कूल है. शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे अपने घर को जा रहे थे. इसी दौरान उन्हे दुर्गंध का अहसास हुआ. बच्चों ने अपने टीचर सहित माता पिता को यह बात बताई. लोगों ने नाले मे झांककर देखा तो नाले में नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ था. बच्चे का शव होने के जानकारी थाना पुलिस को दी गई.

थाना प्रभारी ने हल्का के दारोगा किशन बिन्द को मौके पर भेजा. ग्रामीणों के मुताबिक मौके पर पहुंचे दारोगा ने नाले मे देखने के बाद नवजात के शव को कुत्ते के पिल्ले का शव बताकर नाले मे मिट्टी का ढेर डलवा कर उसे दबा दिया. कार्यवाही पूरी होने की रिपोर्ट थाना प्रभारी को देकर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. दोपहर की घटना के बाद शाम होने पर त्रिलोकपुर के ग्रामीणो ने पुलिस कार्यवाही के विरोध के हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस प्रभारी सीबी मौर्य खुद मौके पर पहुचे. उन्होंने बुलडोजर की मदद से नाले का पत्थर उठाकर मिट्टी के ढेर से शव को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की.

थाना प्रभारी सीबी मौर्य ने बताया कि नवजात के शव को कब्जे मे लाकर कानूनी कार्यवाही कराई जा रही है. दारोगा द्वारा शव को पहचान छिपाने की कोशिस के सवाल पर उन्होने कहा नाले मे पत्थर लगा होने के कारण अंधेरा था. इससे दारोगा को भ्रम हो गया होगा. कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा.

कौशांबीः जिले में प्राइमरी स्कूल के पास नाले मे एक नवजात बच्चे का शव मिला था. सूचना पर पहुंचे दारोगा पर आरोप है कि कार्यवाही से बचने के लिए शव को कुत्ते का पिल्ला बता कर उस पर मिट्टी डलवा दी. इसे लेकर ग्रामीणो ने सड़क किनारे हंगामा शुरू किया. इसके बाद थाना पुलिस ने बुलडोजर से नाले को खुलवाकर बच्चे के शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी.

मामला सैनी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के पास का है, जहां त्रिलोकपुर गांव के करीब प्राइमरी स्कूल है. शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे अपने घर को जा रहे थे. इसी दौरान उन्हे दुर्गंध का अहसास हुआ. बच्चों ने अपने टीचर सहित माता पिता को यह बात बताई. लोगों ने नाले मे झांककर देखा तो नाले में नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ था. बच्चे का शव होने के जानकारी थाना पुलिस को दी गई.

थाना प्रभारी ने हल्का के दारोगा किशन बिन्द को मौके पर भेजा. ग्रामीणों के मुताबिक मौके पर पहुंचे दारोगा ने नाले मे देखने के बाद नवजात के शव को कुत्ते के पिल्ले का शव बताकर नाले मे मिट्टी का ढेर डलवा कर उसे दबा दिया. कार्यवाही पूरी होने की रिपोर्ट थाना प्रभारी को देकर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. दोपहर की घटना के बाद शाम होने पर त्रिलोकपुर के ग्रामीणो ने पुलिस कार्यवाही के विरोध के हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस प्रभारी सीबी मौर्य खुद मौके पर पहुचे. उन्होंने बुलडोजर की मदद से नाले का पत्थर उठाकर मिट्टी के ढेर से शव को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की.

थाना प्रभारी सीबी मौर्य ने बताया कि नवजात के शव को कब्जे मे लाकर कानूनी कार्यवाही कराई जा रही है. दारोगा द्वारा शव को पहचान छिपाने की कोशिस के सवाल पर उन्होने कहा नाले मे पत्थर लगा होने के कारण अंधेरा था. इससे दारोगा को भ्रम हो गया होगा. कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में चल रहा था धर्म परिवर्तन का काम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ये भी पढे़ंः सुप्रीम कोर्ट के आदेश से TET 2022 पास बीएड अभ्यर्थियों को लग सकता है झटका, यह आ रही बाधा

Last Updated : Aug 13, 2023, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.