कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 20 सितंबर को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी थी. रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का चप्पल के आधार पर चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के टप्पा गांव का है. यहां मृतक मोहन लाल पल्लेदार का काम करता था. मोहन लाल के पिता रतऊ लाल ने पुलिस को बताया था कि उसके बेटे और बहू गुड़िया देवी में विवाद हुआ था. इसके बाद वह लकड़ी लेने चला गया. दूसरे दिन 20 सितंबर की सुबह उसकी लाश टप्पा गांव के पास सुखी नहर में खून से लथपथ शव मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लग रहा था. हत्या करने वालों पर पुलिस और परिजन शंका भी नहीं कर रहे थे.
चायल सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि एक आरोपी इस्लाम ने मृतक मोहनलाल की चप्पल पहन कर घूमने निकला था. जहां मृतक के परिजनों की नजर आरोपी के चप्पलों पर पड़ी तो सभी हैरान रह गए. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीओ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका विवाद मृतक मोहन लाल से हुआ था. मोहन लाल ने उन पर मुकदमा दर्ज करा दिया था. इस बात को सभी रंजिश मानते थे. जिसकी वजह से इस्लाम, हबीबुर रहमान और दिनेश ने मिलकर मोहनलाल को कुल्हाड़ी और चाकू से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- जनसेवा केंद्र में बैठे जीजा को साले ने मारी गोली, मौत, एक अन्य घायल, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- चॉकलेट डिलीवरी बॉय बनकर व्यापारी की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार