ETV Bharat / state

शादीशुदा युवक 4 महीने तक दलित किशोरी के साथ बनाता रहा संबंध, अबॉर्शन कराने पर हुआ खुलासा - abortion in kaushambi

कौशांबी जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक शादीशुदा युवक धमकी देकर एक दलित किशोरी के साथ 4 महीने तक दुष्कर्म करता रहा है. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार की लगाई.

मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र
मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 3:58 PM IST

कौशांबीः जिले में 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ रेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. घटना का खुलासा तब हुआ जब किशोरी का जबरन गर्भपात करा दिया गया. मामले को लेकर जब पीड़िता के पिता शिकायत दर्ज कराने थाने गए तो उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया गया. इतना ही नहीं गांव के कोटेदार ने 3 लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव भी डाला.

मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता के पिता ने गुरुवार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके घर के सामने परचून की दुकान है. इस दुकान पर गांव के अराजकतत्व आते हैं और धूम्रपान करते हैं. 21 जून को जब वह मजदूरी करके घर लौटा तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी. उसकी 13 वर्ष की बेटी रात 8:00 बजे घर लौटी तो उसने जो बताया वह सुनकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई.

बेटी ने रोते हुए बताया कि गांव के रहने वाले एक शादीशुदा युवक उसके साथ 4 माह से जबरन रेप कर रहा है. इसका विरोध जब वह करती थी तो भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देता था. डर के कारण किशोरी ने यह बात किसी से नहीं बताई. इतना ही नहीं उसने बेहोशी की दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया. जब इसकी शिकायत पीड़िता के साथ उसके पिता सांसद थाने में की तो उसे फटकार कर भगा दिया गया. शिकायती पत्र में पिता ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कोटेदार ने 3 लाख लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह बताया कि एक प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसमें यह तथ्य है कि एक युवती और एक युवक का प्रेम-प्रसंग था. युवक शादीशुदा है. युवती चाहती है कि वह शादी कर ले, लेकिन युवक शादी नहीं कर रहा है. मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः राशनकार्ड में नाम जुड़वाने का झांसा देकर महिला से रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

कौशांबीः जिले में 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ रेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. घटना का खुलासा तब हुआ जब किशोरी का जबरन गर्भपात करा दिया गया. मामले को लेकर जब पीड़िता के पिता शिकायत दर्ज कराने थाने गए तो उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया गया. इतना ही नहीं गांव के कोटेदार ने 3 लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव भी डाला.

मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता के पिता ने गुरुवार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके घर के सामने परचून की दुकान है. इस दुकान पर गांव के अराजकतत्व आते हैं और धूम्रपान करते हैं. 21 जून को जब वह मजदूरी करके घर लौटा तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी. उसकी 13 वर्ष की बेटी रात 8:00 बजे घर लौटी तो उसने जो बताया वह सुनकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई.

बेटी ने रोते हुए बताया कि गांव के रहने वाले एक शादीशुदा युवक उसके साथ 4 माह से जबरन रेप कर रहा है. इसका विरोध जब वह करती थी तो भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देता था. डर के कारण किशोरी ने यह बात किसी से नहीं बताई. इतना ही नहीं उसने बेहोशी की दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया. जब इसकी शिकायत पीड़िता के साथ उसके पिता सांसद थाने में की तो उसे फटकार कर भगा दिया गया. शिकायती पत्र में पिता ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कोटेदार ने 3 लाख लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह बताया कि एक प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसमें यह तथ्य है कि एक युवती और एक युवक का प्रेम-प्रसंग था. युवक शादीशुदा है. युवती चाहती है कि वह शादी कर ले, लेकिन युवक शादी नहीं कर रहा है. मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः राशनकार्ड में नाम जुड़वाने का झांसा देकर महिला से रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

Last Updated : Jun 23, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.