ETV Bharat / state

कौशांबी के तिहरे हत्याकांड के शवों का पुलिस के साए में हुआ अंतिम सस्कार, मस्जिट्रेट ने शुरू की जांच - कौशांबी की न्यूज हिंदी में

कौशांबी के तिहरे हत्याकांड के शवों का पुलिस के साए में अंतिम सस्कार किया गया. डीएम के आदेश पर इस हत्याकांड की जांच मजिस्ट्रेट ने शुरू कर दी है. इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. परिवार की मांगें शासन को भेजी जा रहीं हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 10:47 AM IST

डीएम ने दी यह जानकारी.

कौशांबीः जिले में जमीनी विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में शनिवार को तीनों शव सुबह आठ बजे पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार के लिए उजहिनी घाट पर लाए गए. हालांकि परिजन शवों को पहले घर ले जाने की जिद पर अड़े रहे. पुलिस शवों को घर न लेकर सीधे उजहिनी घाट पहुंची. यहां पर पुलिस परिवार के सदस्यों को लेकर घाट पर पहुंची. यहां शवों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया गया. वहीं, डीएम के आदेश पर एडीएम की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है.

बता दें कि शुक्रवार सुबह ज़मीनी विवाद को लेकर 22 वर्षीय बृजकली उनके 62 वर्षीय पिता होरीलाल और दामाद शिवकरन की कुल्हाड़ी और गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था. इतना यही नहीं परिजन शवों को पोस्टमार्टम के लिए नही ले जाने दे रहे थे.

उनका कहना था कि जिन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उनकी पहली गिरफ्तारी हो और उनके घरों को बुलडोजर से गिराया जाए. पुलिस को आशंका थी कि पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजन फिर से हंगामा और बवाल कर सकते हैं. इसी आशंका के चलते पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस से सीधा घाट लेकर पहुंची और परिजनों को किसी तरह से घाट पर ही ले जाकर अंतिम संस्कार कराया.

डीएम सुजीत कुमार के मुताबिक जमीनी विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर कांड में एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम मामले की विस्तृत जांच करेगी. समिति के रिपोर्ट में जो भी जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित व आर्थिक मदद दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी में तिहरे हत्याकांड पर सियासत शुरू, सपा विधायक और अखिलेश यादव ने साधा निशाना

ये भी पढ़ेंः कौशांबी में जमीन के विवाद में ससुर व बेटी-दामाद की हत्या, हत्यारोपियों के घर-दुकानों में आगजनी

डीएम ने दी यह जानकारी.

कौशांबीः जिले में जमीनी विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में शनिवार को तीनों शव सुबह आठ बजे पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार के लिए उजहिनी घाट पर लाए गए. हालांकि परिजन शवों को पहले घर ले जाने की जिद पर अड़े रहे. पुलिस शवों को घर न लेकर सीधे उजहिनी घाट पहुंची. यहां पर पुलिस परिवार के सदस्यों को लेकर घाट पर पहुंची. यहां शवों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया गया. वहीं, डीएम के आदेश पर एडीएम की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है.

बता दें कि शुक्रवार सुबह ज़मीनी विवाद को लेकर 22 वर्षीय बृजकली उनके 62 वर्षीय पिता होरीलाल और दामाद शिवकरन की कुल्हाड़ी और गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था. इतना यही नहीं परिजन शवों को पोस्टमार्टम के लिए नही ले जाने दे रहे थे.

उनका कहना था कि जिन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उनकी पहली गिरफ्तारी हो और उनके घरों को बुलडोजर से गिराया जाए. पुलिस को आशंका थी कि पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजन फिर से हंगामा और बवाल कर सकते हैं. इसी आशंका के चलते पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस से सीधा घाट लेकर पहुंची और परिजनों को किसी तरह से घाट पर ही ले जाकर अंतिम संस्कार कराया.

डीएम सुजीत कुमार के मुताबिक जमीनी विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर कांड में एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम मामले की विस्तृत जांच करेगी. समिति के रिपोर्ट में जो भी जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित व आर्थिक मदद दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी में तिहरे हत्याकांड पर सियासत शुरू, सपा विधायक और अखिलेश यादव ने साधा निशाना

ये भी पढ़ेंः कौशांबी में जमीन के विवाद में ससुर व बेटी-दामाद की हत्या, हत्यारोपियों के घर-दुकानों में आगजनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.