कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में 292 करोड़ की लागत से बने दुर्गा भाभी पुल (Durga Bhabhi Pul) में अचानक दरार आने से राहगीरों को उस पर चलने में डर लगता है. इतना ही नहीं पुल और सड़क को जोड़ने वाली जगह पर भी 4 इंच का गैप हो गया है. इस पुल का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उद्घाटन किया था. इस दरार को छुपाने के लिए राज्य सेतु निगम (State Bridge Corporation) के लोग सीमेंट का लेप लगा रहे हैं. वहीं, सेतु निगम के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
कौशांबी से प्रतापगढ़ की दूरी कम करने के लिए लोगों की मांग पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शहजादपुर गांव के सामने गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण कराया था. करोड़ों की लागत से बने इस खूबसूरत पुल में तकनीकी खराबी के चलते रेलिंग के बगल वाले एरिया में दरारें आने लगी. जब इस बात की जानकारी राज्य सेतु निगम (State Bridge Corporation) के अधिकारियों को हुई तो, सीमेंट का लेप लगाकर दरारें छिपाने का प्रयास शुरू हो गया है.
हालांकि सीमेंट के लेप के बावजूद दरारें फिर से दिखने लगी हैं. इससे अधिकारियों की चिंता और बढ़ गयी है. प्रतापगढ़ की ओर जैसे ही सीसी रोड समाप्त होती है, काली सड़क धंस गयी है, जिससे राहगीर बड़ी मुसीबत के बाद पुल पर चढ़ पाते हैं. कथित तौर पर लोगों ने आरोप लगाया है कि इस पुल से लागतार ओवरलोड वाहन गुजरता है, इसी के चलते पुल में दरारें आयी हैं. हालांकि इस मामले में जब ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने राज्य सेतु निगम(State Bridge Corporation) के डीपीएम प्रयागराज पीसी वर्मा से फोन पर बात करने की कोशिश, तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया और फोन काट दिया.
पढ़ेंः कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया एक्स्ट्रा डोज पुल का शिलान्यास