कौशाम्बी: जनपद में नहर किनारे जीजा-साली बेसुध अवस्था में पाए गए. राहगीरों ने डायल 100 को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची डायल100 ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक युवक की शादी फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. शादी के बाद युवक को अपनी साली से प्यार हो गया. जीजा साली के प्यार की कहानी घर वालों पता चल गई.
जीजा साली ने की कोर्ट मौरिज
युवक की साली जब वापस घर आई तो दोनों ने चोरी से कोर्ट मैरिज कर ली. परिजनों को जब इस बात की भनक हुई तो उन्होंने कोर्ट के कागजात जला दिए. युवक ने अपनी साली को ससुराल वापस नहीं जाने दिया. युवक का आरोप है कि घर वाले उसके साथ मारपीट करते थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस भी जीजा साली की तलाश कर रही थी. राहगीरों ने दोनों को नहर के किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्रेमी युगल का इलाज चल रहा है.
डायल 100 पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का और लड़की नहर के पास बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोना रिश्ते में जीजा साली बताए जा रहे हैं.
सचिदानंद पाठक, क्षेत्राधिकारी