कौशांबीः जिले के परीक्षा केंद्र में तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र के बाहर से लिखकर आई 31 कॉपियों को पकड़ लिया. सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक एसडीएम और सीओ सहित मौके पर पहुंचे. बाहर से कॉपी लाने वाले सहायक अध्यापक और केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने एफआईआर दर्ज कराई. जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्र डिबार करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा है.
सूचना मिलते ही सिराथू एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव व सिराथू सीओ रामबीर सिंह पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंच गए. अधिकारियों को सूचना देते देख सहायक अध्यापक संजीव साहू वहां से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने 31 कॉपियां बरामद की जो बाहर से लिखवाकर स्कूल के अंदर लाई गई थी. स्टैटिक मजिस्ट्रेट सूर्य प्रकाश की तहरीर पर सैनी कोतवाली पुलिस ने सहायक अध्यापक और केंद्र व्यवस्थापक पर एफआईआर दर्ज कराई. वहीं सूचना पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक ने सेंटर को डिबार करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक बाहर से कॉपी लाकर स्कूल के अंदर लिखी गई कॉपियों में मिलाने लगे. जिसको स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ा है. स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर सहायक अध्यापक और केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. साथ ही परीक्षा केंद्र डिबार करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा. सेंटर को कॉपिया कहां से मिली यह जांच के बाद ही पता चलेगा.