कौशांबी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी जिले में गंगा नदी में डूबने से हुई युवतियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को इस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
-
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को इस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को इस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 20, 2020मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को इस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 20, 2020
घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुराई घाट की है. भगवान शिव का महीना कहे जाने वाले मलमास के अवसर पर नूरपुर मोहद्दीपुर गांव की किशोरियां कुराई घाट पर गंगा स्नान करने गई थीं. सभी छह किशोरियां गंगा में उतर कर स्नान कर रही थीं. तभी तीन किशोरियां गहरे पानी में चली गईं. डूब रही लड़कियों को बचाने का अन्य तीनों लड़कियों ने प्रयास किया, लेकिन वे भी डूबने लगीं. डूब रही किशोरियों की चीख-पुकार सुन कर घाट किनारे मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने नदी में कूद कर कड़ी मशक्कत के बाद तीन लड़कियों को तो बचा लिया, लेकिन सीता (12) आशा देवी (13) और मीनू (15) को नहीं बचाया जा सका.
ये भी पढ़ें: कौशांबी: गंगा नहाने गई 6 युवतियां नदी में डूबीं, तीन की मौत
गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद तीनों किशोरियों के शव को निकाल लिया गया है. वहीं पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक किशोरियां एक ही परिवार की हैं.