कौशांबी: जनपद के मंझनपुर में अवैध बीज गोदाम कार्रवाई के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. दरअसल सोमवार को कृषि विभाग में तैनात बाबू आशीष कुशवाहा का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था. घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद कई जनप्रतिनिधि व्यापारियों के पक्ष में उतर आए. इसी क्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सीडीओ से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है.
रिश्वत लेते हुए बाबू का वीडियो वायरल
- मामला मंझनपुर जिला कृषि विभाग में तैनात लिपिक आशीष कुशवाहा का है.
- कृषि विभाग में तैनात बाबू आशीष कुशवाहा ने एक खाद बीज की दुकान में छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान आशीष कुशवाहा ने अभिलेख को दुरुस्त करने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की.
- दुकानदार ने बाबू की मांग को मानते हुए उन्हें 20 हजार रुपये दे दिए.
- इसे भी पढ़ें-कौशांबी: दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या
- बाबू को रुपये देते समय दुकानदार ने रिश्वत का पूरा वीडियो बना लिया.
- बाबू के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
- व्यापार मंडल के भुक्तभोगी व्यापारियों के साथ विधायक संजय गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी के दफ्तर पहुंचे.
- विधायक संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई की मांग की.
आरोपी बाबू के खिलाफ जांच की जा रही है. जांच के बाद उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बाबू पर और भी कई आरोप हैं. इन सभी की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-उदय भान सिंह, उप कृषि निदेशक
जिला कृषि अधिकारी अपने बाबू के माध्यम से अवैध धन वसूली करवाते हैं. धन वसूली न होने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. इस पूरे मामले की जानकारी डीएम को देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
-संजय गुप्ता, विधायक