ETV Bharat / state

बाइक को टक्कर मार ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, तीन की मौत - कौशांबी में कार ने ट्रक को टक्कर मारी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक भयंकर हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. हादसे में दो लोग घायल भी हो गए.

कौशांबी
कौशांबी
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:10 PM IST

कौशांबीः जिले में नेशनल हाइवे पर बुधवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इसके बाद ट्रक से जा टकराई. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कौशांबी में हादसा

ये है पूरा घटनाक्रम
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे- 2 की है. यहां घूरपुर निवासी हाजी निसाद अपनी रिश्तेदारी में स्कॉर्पियो से खागा आए हुए थे. वापस लौटते समय बरीपुर गांव के पास नेशनल हाइवे-2 पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो बाइक सवार को रौंदते हुए ट्रक से भिड़ गई. इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार हाजी निसार व रेहाना बानो की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार प्रयागराज निवासी नीरज कुमार की भी मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर लोगों ने कोखराज थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक केसर सिंह का कोरोना से निधन

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
कोखराज थाने की पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस सड़क हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है.

कौशांबीः जिले में नेशनल हाइवे पर बुधवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इसके बाद ट्रक से जा टकराई. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कौशांबी में हादसा

ये है पूरा घटनाक्रम
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे- 2 की है. यहां घूरपुर निवासी हाजी निसाद अपनी रिश्तेदारी में स्कॉर्पियो से खागा आए हुए थे. वापस लौटते समय बरीपुर गांव के पास नेशनल हाइवे-2 पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो बाइक सवार को रौंदते हुए ट्रक से भिड़ गई. इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार हाजी निसार व रेहाना बानो की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार प्रयागराज निवासी नीरज कुमार की भी मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर लोगों ने कोखराज थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक केसर सिंह का कोरोना से निधन

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
कोखराज थाने की पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस सड़क हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.