कौशांबी: जिले में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपनी पार्टी अपना दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही पार्टी के कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के यहां पहुंचने पर पार्टी अपना दल (एस) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. आशीष पटेल ने नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर जो सियासी घमासान मचा हुआ है. उस संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने पिछड़ों के लिए बहुत काम किया है. जबकि अखिलेश यादव को जनता ने नकार दिया है और अब यह सिर्फ कटाक्ष कर रहे हैं और यह ही इनके पास बचा भी है. आगे कहा कि हमारी पार्टी एनडीए की सबसे विश्वसनीय पार्टी है और 2024 के चुनाव में भी एनडीए के साथ मिलकर पार्टी चुनाव लड़ेगी.
शहर के एक होटल में पार्टी की आयोजित बैठक में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बुधवार की शाम शहर के होटल में आयोजित अपना दल (एस) की बैठक में शामिल होने पहुंचे. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. पार्टी की बैठक में सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए. जिन्हें कैबिनेट मंत्री ने आगामी नगर निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के सम्बंध में और पार्टी को और मजबूत बनाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
हमारी पार्टी एनडीए की सबसे विश्वसनीय पार्टी है: आशीष पटेल
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए की सबसे विश्वसनीय पार्टी है. आगामी 2024 के लोकसभा के चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ेंगे. तो दूसरी ओर अखिलेश यादव द्वारा आरक्षण को लेकर जो पूर्व में प्रतिक्रियाएं दी गई. इस संबंध में उन्होंने कहा कि जिस को जनता ने नकारा उसके पास कटाक्ष के अलावा कुछ नहीं बचा है.