ETV Bharat / state

कॉलेज की फीस न मिलने पर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान - छात्रा ने फांसी लगाई

कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में परिवार से कॉलेज की फीस न मिलने पर बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर जान (BSc student committed suicide) दे दी.

Etv Bharat
शव का सांकेतिक फोटो
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 2:41 PM IST

कौशांबी: जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर जान (BSc student committed suicide) दे दी. शनिवार की दोपहर उसने घर वालों से कॉलेज में एडमिशन करने के लिए रुपये मांगे थे. रुपये न मिलने से नाराज होकर छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

घटना मंझनपुर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव की है. जहां गांव के रहने वाले राम बहादुर यादव पेशे से किसान है.बड़ी मुश्किल से बेटी रोशनी (19) को सिराथू के एक निजी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई करा रहे थे. बताया जा रहा है कि राम बहादुर यादव आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते बेटी के एडमिशन के लिए कॉलेज की फीस नहीं जमा कर सके. रोशनी ने पिता और मां से कॉलेज में फीस जमा करने के रुपये मांगी लेकिन, फीस के लिए रुपये नहीं मिल सके. इससे उसका एडमिशन नहीं हो सका. इस बात से नाराज होकर रोशनी ने घर के कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली.

मामले के बारे में जानकारी देते मृतिका के पिता

कुछ देर बाद घर के कमरे में बेटी के बाहर न आने पर परिवार ने कमरे में देखा तो रोशनी फंदे से लटकी थी जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन फानन में उसे फंदे से उतारा और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में ट्रक ने युवक को कुचला, हो गई मौत

इंस्पेक्टर मंझनपुर वीके सिंह ने बताया कि सेलरहा गांव में एक युवती ने फांसी लगा कर जान दे दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. गांव के लोगों ने बताया कि मृतिका रोशनी यादव पढ़ाई में बहुत तेज थी. उसने साल 2020 में इण्टरमीडिएट के एग्जाम में स्कूल में टॉप किया था. इसके बाद उसने आगे की पढ़ाई के लिए बीएससी में एडमिशन लिया था. फस्ट ईयर में भी वह अच्छे नंबर लाई थी. घर वाले भी अपनी होनहार बिटिया को पढ़ाना चाहते थे लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से घर वाले फीस नहीं भर पा रहे थे.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में आई दरार, CMO ने दिए जांच के आदेश

कौशांबी: जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर जान (BSc student committed suicide) दे दी. शनिवार की दोपहर उसने घर वालों से कॉलेज में एडमिशन करने के लिए रुपये मांगे थे. रुपये न मिलने से नाराज होकर छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

घटना मंझनपुर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव की है. जहां गांव के रहने वाले राम बहादुर यादव पेशे से किसान है.बड़ी मुश्किल से बेटी रोशनी (19) को सिराथू के एक निजी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई करा रहे थे. बताया जा रहा है कि राम बहादुर यादव आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते बेटी के एडमिशन के लिए कॉलेज की फीस नहीं जमा कर सके. रोशनी ने पिता और मां से कॉलेज में फीस जमा करने के रुपये मांगी लेकिन, फीस के लिए रुपये नहीं मिल सके. इससे उसका एडमिशन नहीं हो सका. इस बात से नाराज होकर रोशनी ने घर के कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली.

मामले के बारे में जानकारी देते मृतिका के पिता

कुछ देर बाद घर के कमरे में बेटी के बाहर न आने पर परिवार ने कमरे में देखा तो रोशनी फंदे से लटकी थी जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन फानन में उसे फंदे से उतारा और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में ट्रक ने युवक को कुचला, हो गई मौत

इंस्पेक्टर मंझनपुर वीके सिंह ने बताया कि सेलरहा गांव में एक युवती ने फांसी लगा कर जान दे दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. गांव के लोगों ने बताया कि मृतिका रोशनी यादव पढ़ाई में बहुत तेज थी. उसने साल 2020 में इण्टरमीडिएट के एग्जाम में स्कूल में टॉप किया था. इसके बाद उसने आगे की पढ़ाई के लिए बीएससी में एडमिशन लिया था. फस्ट ईयर में भी वह अच्छे नंबर लाई थी. घर वाले भी अपनी होनहार बिटिया को पढ़ाना चाहते थे लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से घर वाले फीस नहीं भर पा रहे थे.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में आई दरार, CMO ने दिए जांच के आदेश

Last Updated : Aug 28, 2022, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.