ETV Bharat / state

मण्डप में सजकर बैठी रह गई दुल्हन पर नहीं आई बारात, सच्चाई सुनकर होश उड़े - कौशांबी में शादी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दुल्हन के अरमानों पर पहाड़ टूट पड़ा. उसके घरवाले भी सदमे में आ गए. बारात का इंतजार कर रहे लोगों को पता चला कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और अब फरार है.

थाना सैनी
थाना सैनी
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 9:35 AM IST

कौशांबीः जिले में गुरुवार को एक दुल्हन सजधज कर दूल्हे का इंतजार कर रही थी. सभी परिजन बारात के स्वागत की तैयारी में लगे थे. दूल्हा तो नहीं आया पर ऐसी खबर आई जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. परिजनों को पता चला की दूल्हा पहले से शादीशुदा है.

सजकर बैठी रह गई दुल्हन

थाने पहुंचा मामला
जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के मोचारा गांव में उदयसिंह की बेटी निशा की शादी अझुवा के रहने वाले वीरसिंह से होनी थी. बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी थी. मेहमानों की आवभगत हो रही थी. सहेलियों ने दुल्हन को सजाकर तैयार कर दिया था. इतना ही नहीं, मंडप भी तैयार था. घर में मेहमान खाना खा रहे थे तभी अचानक पता चलता है कि बारात नहीं आएगी. बारात नहीं आने की खबर ने गांव में हलचल पैदा कर दी. फोन पर बात करने पर पता चला कि वीरसिंह पहले ही किसी दूसरी लड़की के साथ भागकर शादी कर चुका है, लेकिन बिरादरी की न होने की वजह से उसके साथ नहीं रहती थी. पहली पत्नी को वीरसिंह की शादी की जानकारी मिलने पर उसने पुलिस से दूसरी शादी करने की शिकायत कर दी थी. जिसके बाद वीरसिंह पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया.

खुशियों के मौके पर छा गया गम
उदय सिंह के घर में सारी खुशियां ग़म में तब्दील हो गईं. उदय सिंह के परिजनों ने अपने मेहमानों को सारी सच्चाई बताई. दुल्हन निशा देवी की मां, बहन और सहेलियों की आंखों नम हो गईं तो पिता उदय सिंह खुद के साथ परिवार का हौसला बढ़ाते दिखे. उन्होंने शादी से पहले पूरे मामले के खुलासा हो जाने की बात कहकर बेटी का हौसला बढ़ाया.

दुल्हन ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की
वहीं, दुल्हन ने प्रदेश के मुखिया से मांग की है कि वीरसिंह जैसे फ़रेबी लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए ताकि उसके परिवार की तरह दूसरे परिवार को धोखे का शिकार न होना पड़े. दुल्हन के बताया कि वह इसके लिए मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भी भेजेंगी.

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र में एक दूल्हा पहली शादी को छुपाकर दूसरी शादी करने जा रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने दूसरी शादी रुकवा दी है. दुल्हन पक्ष के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

कौशांबीः जिले में गुरुवार को एक दुल्हन सजधज कर दूल्हे का इंतजार कर रही थी. सभी परिजन बारात के स्वागत की तैयारी में लगे थे. दूल्हा तो नहीं आया पर ऐसी खबर आई जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. परिजनों को पता चला की दूल्हा पहले से शादीशुदा है.

सजकर बैठी रह गई दुल्हन

थाने पहुंचा मामला
जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के मोचारा गांव में उदयसिंह की बेटी निशा की शादी अझुवा के रहने वाले वीरसिंह से होनी थी. बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी थी. मेहमानों की आवभगत हो रही थी. सहेलियों ने दुल्हन को सजाकर तैयार कर दिया था. इतना ही नहीं, मंडप भी तैयार था. घर में मेहमान खाना खा रहे थे तभी अचानक पता चलता है कि बारात नहीं आएगी. बारात नहीं आने की खबर ने गांव में हलचल पैदा कर दी. फोन पर बात करने पर पता चला कि वीरसिंह पहले ही किसी दूसरी लड़की के साथ भागकर शादी कर चुका है, लेकिन बिरादरी की न होने की वजह से उसके साथ नहीं रहती थी. पहली पत्नी को वीरसिंह की शादी की जानकारी मिलने पर उसने पुलिस से दूसरी शादी करने की शिकायत कर दी थी. जिसके बाद वीरसिंह पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया.

खुशियों के मौके पर छा गया गम
उदय सिंह के घर में सारी खुशियां ग़म में तब्दील हो गईं. उदय सिंह के परिजनों ने अपने मेहमानों को सारी सच्चाई बताई. दुल्हन निशा देवी की मां, बहन और सहेलियों की आंखों नम हो गईं तो पिता उदय सिंह खुद के साथ परिवार का हौसला बढ़ाते दिखे. उन्होंने शादी से पहले पूरे मामले के खुलासा हो जाने की बात कहकर बेटी का हौसला बढ़ाया.

दुल्हन ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की
वहीं, दुल्हन ने प्रदेश के मुखिया से मांग की है कि वीरसिंह जैसे फ़रेबी लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए ताकि उसके परिवार की तरह दूसरे परिवार को धोखे का शिकार न होना पड़े. दुल्हन के बताया कि वह इसके लिए मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भी भेजेंगी.

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र में एक दूल्हा पहली शादी को छुपाकर दूसरी शादी करने जा रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने दूसरी शादी रुकवा दी है. दुल्हन पक्ष के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.