ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

कौशांबी के जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के गेट के पास एक युवक का शव मिला. जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.

author img

By

Published : May 9, 2021, 4:02 AM IST

जिला चिकित्सालय, कौशाम्बी
जिला चिकित्सालय, कौशाम्बी

कौशांबीः जिले के सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के गेट के पास एक युवक का शव मिला. इसके बारे में जैसे ही लोगों को पता चला चारों ओर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने युवक को जमीन में पड़ा देखा. उन्होंने उसकी जांच की, लेकिन तब-तक युवक की मौत हो चुकी थी. जिसकी जानकारी डॉक्टर ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है पूरा मामला
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल का है. जहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के गेट के पास एक शख्स चादर ओढ़े पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि काफी देर से गेट के बाहर जमीन में लेटे हुए अज्ञात युवक पर जिला अस्पताल के किसी कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ी. इसी दौरान इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जैसे ही बाहर निकले, तो उन्होंने शख्स को जमीन में पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने पहले तो उसको उठाने की कोशिश की. लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने उसकी जांच की. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही इसकी जानकारी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दीपक सेठ के साथ-साथ मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक युवक की नहीं हुई शिनाख्त
जिला अस्पताल की इमरजेंसी गेट में मृत मिले युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस घंटों मशक्कत करती रही. लेकिन पुलिस को कोई भी सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने युवक की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. शिनाख्त के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई है वो की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी में बदलेगी होम आइसोलेशन की गाइडलाइन

कुछ बोलने के नाम पर कटरा रहे अधिकारी
युवक के इमरजेंसी वार्ड की गेट के सामने मृत अवस्था में मिलने के मामले में अस्पताल प्रशासन समेत अन्य जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की शिनाख्त के बाद ही मामले में कुछ बताया जा सकता है.

कौशांबीः जिले के सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के गेट के पास एक युवक का शव मिला. इसके बारे में जैसे ही लोगों को पता चला चारों ओर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने युवक को जमीन में पड़ा देखा. उन्होंने उसकी जांच की, लेकिन तब-तक युवक की मौत हो चुकी थी. जिसकी जानकारी डॉक्टर ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है पूरा मामला
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल का है. जहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के गेट के पास एक शख्स चादर ओढ़े पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि काफी देर से गेट के बाहर जमीन में लेटे हुए अज्ञात युवक पर जिला अस्पताल के किसी कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ी. इसी दौरान इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जैसे ही बाहर निकले, तो उन्होंने शख्स को जमीन में पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने पहले तो उसको उठाने की कोशिश की. लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने उसकी जांच की. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही इसकी जानकारी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दीपक सेठ के साथ-साथ मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक युवक की नहीं हुई शिनाख्त
जिला अस्पताल की इमरजेंसी गेट में मृत मिले युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस घंटों मशक्कत करती रही. लेकिन पुलिस को कोई भी सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने युवक की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. शिनाख्त के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई है वो की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी में बदलेगी होम आइसोलेशन की गाइडलाइन

कुछ बोलने के नाम पर कटरा रहे अधिकारी
युवक के इमरजेंसी वार्ड की गेट के सामने मृत अवस्था में मिलने के मामले में अस्पताल प्रशासन समेत अन्य जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की शिनाख्त के बाद ही मामले में कुछ बताया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.