कौशाम्बी: प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधानसभाओं का दौरा शुरू कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष की मानें तो जल्द ही उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव में ऐसे उम्मीदवार को उतारा जाएगा, जो कार्यकर्ता, संगठन और जनता के प्रति समर्पित रहेगा.
उपचुनाव प्रत्याशी के नामों की घोषणा-
- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को दौरे पर पहुंचे है.
- प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कौशाम्बी जिले में कई जगह पर स्वागत किया गया.
- सांसद विनोद सोनकर, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर व चायल विधायक संजय गुप्ता समेत तमाम कार्यकर्तोंओ ने जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- गौ सेवा आयोग सदस्य पहुंचे कौशाम्बी, निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
- मंगलवार सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चित्रकूट के मानिकपुर विधानसभा में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- बीजेपी पिछले बार लोकसभा उपचुनाव में मिले हार से सबक लेते हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है.
- राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उपचुनाव का रिजल्ट ही बीजेपी के 2022 का भविष्य तय करेगा.
जल्द ही विधानसभा उप चुनाव के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. उम्मीदवार ऐसा होगा जो कार्यकर्ता व जनता के बीच स्वीकार्यता व संगठन के प्रति समर्पित रहेगा. उप चुनाव से पहले बूथ संगठन से लेकर प्रदेश संगठन तक को और अधिक मजबूत बना दिया जाएगा.
-स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा