ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने पीएम को बताया दूसरा राजा राम मोहन राय - khabar in hindi

कौशाम्बी में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी को दूसरा राम मोहन राय बताया. विधायक का कहना था कि जैसे राम मोहन राय ने सती प्रथा बंद कराकर महिलाओं को जीने का अधिकार दिया था. वैसा ही पीएम ने भी किया है.

up news
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:16 AM IST

कौशाम्बी : बीजेपी में विजय संकल्प सभा के तहत महिला सम्मलेन का आयोजन किया. जिसमें सांसद उम्मीदवार समेत पार्टी के कई विधायकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एक विधायक ने पीएम मोदी को दूसरा राजा राम मोहन राय बताया.

लोगों को संबोधित करते बीजेपी विधायक.


बीजेपी ने गुरुवार को मंझनपुर स्थित कान्हा प्रिया गार्डन में विजय संकल्प के तहत महिला सम्मलेन का आयोजन किया. सम्मलेन में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायिका मुगरा बादशाहपुर, जौनपुर सीमा द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंची. महिलाओं के इस सम्म्मेलन में बीजेपी के तीनों विधायक समेत सांसद उम्मीदवार विनोद सोनकर ने भी हिस्सा लिया कार्यक्रम में बीजेपी विधायक और खुद सांसद उम्मीदवार ने महिलाओ के सामने पीएम मोदी के कामों और उपलब्धियों को गिना कर वोट देने की अपील की


महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी से चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा मुझे वह दिन भी याद है कि मैं इतिहास के पन्नों में पढ़ता था और आज साक्षात देख रहा हूं. एक या तो मैंने राजा राममोहन राय का नाम पढ़ा था.जो सती प्रथा को समाप्त करने के लिए इस देश से जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती थी तो उसकी पत्नी को जिंदा उसके चिता में जला दिया जाता था. ऐसी काली कुप्रथा को समाप्त करने का काम या तो राजा राममोहन राय ने किया. इस सदी का दूसरा राजा राममोहन राय है नरेंद्र भाई मोदी हैं. जिन्होंने महिला को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने का काम किया है.


बीजेपी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा यह गठबंधन तब तक चलेगा जब तक उत्तर प्रदेश में वोट नहीं पड़ जाएंगे. इस बात को याद रखिएगा वोट पड़ने के बाद काउंटिंग होने के पहले ही काउंटिंग होने के बाद की बात छोड़ दीजिए. काउंटिंग होने के पहले ही बुआ बबुआ का गठबंधन समाप्त हो जाएगा एक इधर चले जाएंगे एक उधर चले जाएंगे.

कौशाम्बी : बीजेपी में विजय संकल्प सभा के तहत महिला सम्मलेन का आयोजन किया. जिसमें सांसद उम्मीदवार समेत पार्टी के कई विधायकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एक विधायक ने पीएम मोदी को दूसरा राजा राम मोहन राय बताया.

लोगों को संबोधित करते बीजेपी विधायक.


बीजेपी ने गुरुवार को मंझनपुर स्थित कान्हा प्रिया गार्डन में विजय संकल्प के तहत महिला सम्मलेन का आयोजन किया. सम्मलेन में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायिका मुगरा बादशाहपुर, जौनपुर सीमा द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंची. महिलाओं के इस सम्म्मेलन में बीजेपी के तीनों विधायक समेत सांसद उम्मीदवार विनोद सोनकर ने भी हिस्सा लिया कार्यक्रम में बीजेपी विधायक और खुद सांसद उम्मीदवार ने महिलाओ के सामने पीएम मोदी के कामों और उपलब्धियों को गिना कर वोट देने की अपील की


महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी से चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा मुझे वह दिन भी याद है कि मैं इतिहास के पन्नों में पढ़ता था और आज साक्षात देख रहा हूं. एक या तो मैंने राजा राममोहन राय का नाम पढ़ा था.जो सती प्रथा को समाप्त करने के लिए इस देश से जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती थी तो उसकी पत्नी को जिंदा उसके चिता में जला दिया जाता था. ऐसी काली कुप्रथा को समाप्त करने का काम या तो राजा राममोहन राय ने किया. इस सदी का दूसरा राजा राममोहन राय है नरेंद्र भाई मोदी हैं. जिन्होंने महिला को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने का काम किया है.


बीजेपी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा यह गठबंधन तब तक चलेगा जब तक उत्तर प्रदेश में वोट नहीं पड़ जाएंगे. इस बात को याद रखिएगा वोट पड़ने के बाद काउंटिंग होने के पहले ही काउंटिंग होने के बाद की बात छोड़ दीजिए. काउंटिंग होने के पहले ही बुआ बबुआ का गठबंधन समाप्त हो जाएगा एक इधर चले जाएंगे एक उधर चले जाएंगे.

Intro:Anchor-- कौशाम्बी में बीजेपी के बृहस्पतिवार को मंझनपुर स्थित कान्हा प्रिया गार्डन में विजय संकल्प के तहत महिला सम्मलेन का आयोजन किया गया | सम्मलेन में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व् पूर्व विधायिका मुगरा बादशाहपुर, जौनपुर सीमा द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंची | महिलाओ के इस सम्म्मेलन में बीजेपी के तीनो विधायक समेत सांसद उम्मीदवार विनोद सोनकर ने भी हिस्सा लिया | कार्यक्रम में बीजेपी विधायक और खुद सांसद उम्मीदवार ने महिलाओ के सामने पीएम मोदी के कामो और उपलब्धियों को गिना कर वोट देने की अपील की | इस मौके पर बीजेपी नेताओ ने जमकर अपने विरोधी उम्मीदवार और उनकी पार्टी को खिलाफ जुबानी हमला बोला |   


Body:महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी से चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा मुझे वह दिन भी याद है कि मैं इतिहास के पन्नों में पढ़ता था और आज साक्षात देख रहा हूं । एक या तो मैंने राजा राममोहन राय का नाम पढ़ा था।  जो सती प्रथा को समाप्त करने के लिए इस देश से जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती थी तो उसकी पत्नी को जिंदा उसके चिता में जला दिया जाता था । ऐसी काली कुप्रथा को समाप्त करने का काम या तो राजा राममोहन राय ने किया।इस सदी का दूसरा राजा राममोहन राय है नरेंद्र भाई मोदी । जो हर महिला को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने का काम किया जो एक राजा का कर्तव्य होता है। BYTE-- संजय गुप्ता , बीजेपी विधायक , चायल कौशाम्बी 


Conclusion:बीजेपी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा एक समय नारा हुआ करता था और हम लोग खूब नारा लगाया करते थे। जब कांग्रेस सपा और बसपा का गठबंधन नहीं हुआ करता था बल्कि वह लड़ते थे अलग-अलग और जब पार्लियामेंट में जाते थे तो यह कहते थे कि हम भाजपा को नहीं आने देंगे और कांग्रेस को समर्थन कर देते थे। तो हम लोग नारा लगाते थे चोर चोर मौसेरे भाई सब की अम्मा कांग्रेस आई । अब अम्मा ने इतनी चोरी कर ली कांग्रेस ने इतनी चोरी कर ली और उस चोरी का पैसा जब मुलायम को नहीं मिला मायावती को नहीं दिया तो इन लोगों ने कहा कि हम आपको समर्थन नहीं देंगे हम आपस में गठबंधन कर लेंगे हम आपस में मिलजुल करेंगे। मायावती और अखिलेश बुआ बबुआ की जोड़ी ने आपस में गठबंधन किया हुआ है। लोगों से पूछते हुए कहा कि यह गठबंधन कब तक चलेगा आपको पता है यह गठबंधन तब तक चलेगा जब तक उत्तर प्रदेश में वोट नहीं पड़ जाएगी । और इस बात को याद रखिएगा वोट पड़ने के बाद काउंटिंग होने के पहले ही काउंटिंग होने के बाद की बात छोड़ दीजिए काउंटिंग होने के पहले ही बुआ बबुआ का गठबंधन समाप्त हो जाएगा एक ईधर चले जाएंगे एक उधर चले जाएंगे। BYTE-- सीमा द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा बीजेपी     THAX N REGARDS SATYENDRA KHARE       KAUSHAMBI      09726405658       
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.