कौशांबी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कौशांबी जिले में भाजपा विधायक द्वारा CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाला गयी. तिरंगा यात्रा में भाजपा के काशी प्रान्त के अध्यक्ष शामिल होने पहुंचे. भारी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को CAA के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान भाजपा विधायक ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा CAA के विरोध करने पर पेंशन देने के एलान के कारण लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
भाजपा के चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा का मकसद था लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक करना. इस कार्यक्रम में भाजपा के काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव भी शामिल होने पहुंचे.
पढ़ें: राजपथ पर यूपी की झांकी ने दिया एकता का संदेश, काशी संग दिखा देवा शरीफ का नजारा
यह तिरंगा यात्रा भरवारी मूरतगंज पूरामुक्ति चरवा होते हुए सराय अकिल में समाप्त हुई. यह यात्रा पूरे चायल विधानसभा का भ्रमण किया. इस दौरान भारी मात्रा में लोग हाथों में तिरंगा लिए कार्यक्रम में शामिल हुए और देशभक्ति गानों के साथ झूमते नजर आए. भाजपा विधायक ने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला.
'संविधान का पालन न करने वाला देशभक्त नहीं'
भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता के मुताबिक CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई है. इस तिरंगा यात्रा के द्वारा लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक करना इसका मकसद है.
इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा CAA के विरोध करने पर पेंशन देने के ऐलान करने से जनता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं वह देशभक्त नहीं हो सकते हैं.