कौशांबीः जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक की सवारी कर रहे स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और बीजेपी कार्यकर्ता बगैर हेलमेट के नजर आए. इतना ही नहीं, नियमों की धज्जियां उड़ाने के सवाल पर बौखलाए मंत्री ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम में बाइक पर नारा लगाने के लिए कोई नियम की आवश्यकता नहीं होती है.
दरअसल, मंझनपुर स्थित बीजेपी कार्यालय से बुधवार को तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई. यह तिरंगा यात्रा बीजेपी कार्यालय से शुरू होकर समदा मंझनपुर ओसा होते हुए बीजेपी कार्यालय में आकर समाप्त हुई. इस दौरान तिरंगा यात्रा में उद्यान एवं कृषि विपणन विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बाइक पर बगैर हेलमेट सवार दिखाई दिए. इस दौरान न तो उन्होंने खुद हेलमेट पहनना जरूरी समझा और न ही अपने कार्यकर्ताओं को हेलमेट पहनना के लिए कहा.
तिरंगा यात्रा के दौरान यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. अधिकतर बाइकों पर तीन सवारी दिखाई दी. इस बारे में जब मीडिया ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से सवाल किया तो वह बौखला गए. उन्होंने कहा कि होली, दिवाली और 15 अगस्त के उत्साह में नियम अपने आप ही सिथिल हो जाते हैं. उन्हें नहीं लगता है कि तिरंगा यात्रा के दौरान कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम में जयहिंद का नारा कोई भी अपनी मोटर साइकिल में बिना हेलमेट के लगा सकता है. राष्ट्र प्रेम में नारा लगाने के लिए कोई नियमों की आवश्यकता नहीं है. पत्रकारों के सवालों से तिलमिलाए मंत्री जी बोले अगर आपके पास तिरंगा यात्रा से संबंधित कोई सवाल हों, तो पूछे अन्यथा आपको धन्यवाद.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप