ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड के बाद जागा कौशांबी प्रशासन, 10 क्विंटल लहन नष्ट की

author img

By

Published : Feb 10, 2019, 7:25 PM IST

जहरीली शराब पीने से करीब 6 दर्जन मौत हो चुकी है. इसके बाद कौशाम्बी जिला प्रशासन जागा और डीएम के निर्देश पर आबकारी व पुलिस ने थाना सैनी क्षेत्र के अझुवा में छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने 10  क्विंटल लहन नष्ट कराई.

10 क्विंटल लहन किया नष्ट

कौशांबी: उत्तराखंड के रुड़की और यूपी के सहारनपुर व कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से करीब 6 दर्जन मौत हो चुकी है. इसके बाद कौशाम्बी जिला प्रशासन जागा और इसी क्रम में डीएम के निर्देशानुसार पर आबकारी व पुलिस ने थाना सैनी क्षेत्र के अझुवा में छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने 10 क्विंटल लहन नष्ट कराया और कुछ घरों से पुलिस ने कच्ची शराब भी बरामद की, लेकिन इस शराब को बनाने वाले पुलिस की पकड़ से दूर रहे.

10 क्विंटल लहन किया नष्ट
undefined

जहरीली शराब पीने से हुईं 6 दर्जन मौतों के बाद कौशांबी प्रशासन की आखिरकार आंख खुली ही गई. कौशाम्बी प्रयागराज आबकारी व अझुवा चौकी पुलिस ने सैनी कोतवाली के अझुवा वार्ड नबर 2 व 4 संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस कार्रवाई इलाके में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की भनक लगते ही इसमें लिप्त शराब कारोबारी अपना घर छोड़कर फरार हो गए, जिनकी पुलिस अभी तलाश कर रही है.

आबकरी इंस्पेक्टर अर्चना पाण्डेय के मुताबिक कुशीनगर जहरीली शराब कांड के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमे सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा में चेकिंग की गई तो, यहां से कई घरों से अवैध शराब व लहन मिला है. इस दौरान करीब 10 क्विंटल लहन नष्ट किया गया. भविष्य में कोई जहरीला कांड न हो इसके लिए बराबर नजर रखी जा रही है.

कौशांबी: उत्तराखंड के रुड़की और यूपी के सहारनपुर व कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से करीब 6 दर्जन मौत हो चुकी है. इसके बाद कौशाम्बी जिला प्रशासन जागा और इसी क्रम में डीएम के निर्देशानुसार पर आबकारी व पुलिस ने थाना सैनी क्षेत्र के अझुवा में छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने 10 क्विंटल लहन नष्ट कराया और कुछ घरों से पुलिस ने कच्ची शराब भी बरामद की, लेकिन इस शराब को बनाने वाले पुलिस की पकड़ से दूर रहे.

10 क्विंटल लहन किया नष्ट
undefined

जहरीली शराब पीने से हुईं 6 दर्जन मौतों के बाद कौशांबी प्रशासन की आखिरकार आंख खुली ही गई. कौशाम्बी प्रयागराज आबकारी व अझुवा चौकी पुलिस ने सैनी कोतवाली के अझुवा वार्ड नबर 2 व 4 संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस कार्रवाई इलाके में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की भनक लगते ही इसमें लिप्त शराब कारोबारी अपना घर छोड़कर फरार हो गए, जिनकी पुलिस अभी तलाश कर रही है.

आबकरी इंस्पेक्टर अर्चना पाण्डेय के मुताबिक कुशीनगर जहरीली शराब कांड के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमे सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा में चेकिंग की गई तो, यहां से कई घरों से अवैध शराब व लहन मिला है. इस दौरान करीब 10 क्विंटल लहन नष्ट किया गया. भविष्य में कोई जहरीला कांड न हो इसके लिए बराबर नजर रखी जा रही है.

Intro:ANCHOR -उत्तराखंड और यूपी के सहारनपुर व कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से हुई लगभग छः दर्जन मौतों के बाद  कौशाम्बी जिले का भी  प्रशासन जागा इसी क्रम में डीएम के निर्देशानुसार पर आबकारी व पुलिस ने थाना सैनी क्षेत्र के अझुवा में छापामार कार्यवाही की इस कार्यवाही में पुलिस ने 10  कुंतल लहन नष्ट कराया और कुछ घरों से पुलिस ने कच्ची शराब भी बरामद की लेकिन अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाने वाले पुलिस की पकड़ से दूर रहे है ।






Body:सैनी कोतवाली के अझुवा वार्ड नबर 2 व 4 में सालों से कच्ची शराब बेचने व बनाने का अबैध कारोबार चल रहा है । कौशाम्बी प्रयाग राज आबकारी व अझुवा चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की इस कार्यवाही से अझुवा कस्बे में हड़कंप मच गया और कार्यवाही की भनक लगते ही इसमें लिप्त शराब कारोबारी अपना घर छोड़कर फरार हो गए जिनकी पुलिस अभी तलाश कर रही है छः दर्जन हुई मौतों के बाद प्रशाशन की आंख खुली और गोरखधंधा करने वालो के खिलाफ प्रशाशन अब जागा है ।प्रशासन घटना होने के बाद ही क्यो जागता है अगर प्रशासन पहले से इन अवैधधंधा करने वालो के खिलाफ पहले ही कार्यवाही करते रहे तो शायद ऐसी दर्दनाक घटनाओ से बचा जा सकता है।लेकिन आबकारी व जिला प्रशाशन सिर्फ खाना पूर्ति ही करता रहता है । 






Conclusion:आबकरी इंस्पेक्टर अर्चना पाण्डेय के मुताबिक कुशीनगर जहरीली शराब कांड के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसमे सैनी थाना क्षेत्र के अझवा में चेकिंग की गई तो यहाँ से कई घरों से अवैध शराब व लहान मिला है करीब 10 कुंतल लहान नष्ट किया गया है । भविष्य में कोई जहरीला कांड न हो इसके लिए बराबर नजर रखी जा रही हो कि कोई अवैध शराब न बनने पाए और न बेचने पाए।


बाइट - अर्चना पांडेय आबकारी इंस्पेक्टर 






 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
    09726405658   


   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.